बाॅलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपनी एक थ्रो बैक तस्वीर शेयर कर शानदार मैसेज दिया है। दरअसल समीरा बाॅलीवुड में कदम रखने से पहले काफी मोटी थी। यही नहीं वह सही से बोल भी नहीं पाती थी। उन्हें हकलाने की आदत थी जिसकी वजह से उन्हें काफी सुनना पड़ता था।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को बाॅडी पाॅजिटिविटी और इंस्पीरेशन पोस्ट के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर समीरा काफी समय से इंस्पीरेशनल वीडियो पोस्ट कर रही हैं। गुरुवार को, एक्ट्रेस ने खुद की एक टीनएज वाली तस्वीर शेयर की। यह तस्वीर तब की है, जब वह फिल्मों में नहीं थी। उस वक्त उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था और वह बोलते समय हकलाती भी थी।

समीरा ने लिखी पते की बात
समीरा ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मैंने टीनएज में काफी कुछ झेला है। इतने भारी वजन के साथ हकलाने की आदत ने मुझे लोगों के बीच अलग बना दिया जाता था। मगर मैं अपने बच्चों को दयालु और अधिक सहिष्णु होना और सभी मतभेदों को स्वीकार करना सिखाऊंगी। हर कोई एक जैसा नहीं होता।' समीरा ने आगे लिखा, 'उस वक्त मुझ पर जो भद्दे कमेंट्स होते थे उससे लड़ना आसान नहीं था। काश मैं उस टीनएज गर्ल को समझा पाती कि वह परफेक्ट थी। हमने अपने हिसाब से एक दुनिया बना ली है। जिसमें सुंदरता का एक मानक है। क्या हम बच्चों को यही सिखा रहे हैं।'

View this post on Instagram A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें समीरा रेड्डी ने कई बाॅलीवुड फिल्मों में काम किया है। उनकी चर्चित फिल्में डरना मना है (2003), मुसाफिर (2004), जय चिरंजीव (2005), टैक्सी नंबर 9211 (2006), अशोका (2006), रेस (2008), वर्णम आरराम (2008), दे दना दन (2009), आक्रोश (2010), वेट्टाई (2012) और तेज (2012) शामिल हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari