अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दो दिन अच्छी कमाई की है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही। खासतौर पर आप अगर अक्षय के फैन हैं तो फिल्म के ये डायलाॅग्स पढ़कर फिल्म देखने को मजबूर हो जाएंगे।

मुंबई (एएनआई)। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्देशित और निर्मित ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून, 2022 को सिनेमाघरों में उतरी है। यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर हैं। फिल्म में, सुपरस्टार अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं।

मिस वर्ल्ड का बाॅलीवुड डेब्यू
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर उनकी प्यारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ है।
संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी भी अहम किरदार हैं। फिल्म में कई फेमस डाॅयलाॅग्स हैं जिसको लेकर अक्षय के फैंस काफी क्रेजी हैं।

1. जिसके पीछे सौ सिर, सौ सामंथ वतन और वचन के लिए सर कटाने को तैयार हो, वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है। - पृथ्वीराज चौहान(अक्षय कुमार)

2. "सभी सलामी के लिए तैयार हो..... हिंदुस्तान का शेर आ रहा है" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

3. "धर्म के लिए जीया हूं धर्म के लिए मरूंगा" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

4. "एक राजकुमारी ने एक राजकुमार की वीरता की कहानी सुन सुनकर सपने बांध लिए" - संयोगिता (मानुषी छिल्लर)

5. "इश्क के ये दाग में दिल पर नहीं माथे पर लगा लिया है अब विधाता भी इसे नहीं मिटा पायेगा" - संयोगिता (मानुषी छिल्लर)

6. "कोई पृथ्वी को चुनौती दे ये प्रण है मेरा ... वो मेरे हाथ मरेगा" - काका कान्हा (संजय दत्त)

7. "वाल्मीकि हैं तो श्री राम हैं और चांद हैं तो पृथ्वीराज चौहान हैं" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

8. "एक दिन वो घोड़े पर राजकुमार आएगा और उसे ले जाएगा" - संयोगिता (मानुषी छिल्लर)

9. "ना वे सपने सलामत रहेंगे ना वे आंखें जो हिंदुस्तान की और उठेगी" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

10. "पृथ्वी चंद भट्ट ... लोग मुझे चांद वरदाई भी कहते हैं" - चांद वरदाई (सोनू सूद)

11. "जो रिश्ता गंगा और पवित्रता का है..जो रिश्ता पानी और प्यार का है..जो रिश्ता सांस और जीवन का है" - संयोगिता (मानुषी छिल्लर)

12. "अपनी जिंदगी के बदले में... मैं सुल्तान को वतन की मुट्ठी भर मिट्टी भी ना दूँ" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

13 "मेरा नाम का तीर और मुझ पर ही चला है" - पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari