ऋषभ पंत की 43 गेंद पर 97 रन और संजू सैमसन की 31 गेंद पर 61 रन की तूफानी पारियों और दूसरे विकेट के लिए इनके बीच हुई 143 रनों की साझेदारी के बूते दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए गुजरात लायंस को 7 विकेट से मात दे दी। हालाकि ऋषभ पंत अपनी सेंचुरी बनाने से चूक गए।

बौनी साबित हुईं गुजरात की कोशिशें
गुरुवार को गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए आईपीएल 10 के मैच में गुजरात ने सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, लेकिन ऋषभ पंत और संजू सैमसन के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ और डेयरडेविल्स ने महज 17.3 ओवर्स में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली का पहला विकेट करुण नायर के तौर पर गिरा। नायर को प्रदीप सांगवान ने 12 रन पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया। संजू सैमसन ने गुजरात के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की और 31 गेंदों पर 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 7 छक्के लगाए। संजू को जडेजा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर 97 रन बनाए हालाकि वो अपने शतक से चूक गए। उन्हें बासिल थंपी की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर नाबाद 17 और एंडरसन ने नाबाद 18 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
IPL 2017: राहुल ने खेली 93 रनों की तूफानी पारी, RPS ने KKR को 4 विकेट से हराया

रैना और दिनेश कार्तिक ने बनाया अर्धशतक
गुजरात को पहला झटका रबादा ने दिया। रबादा ने मैकुलम को एक रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। स्मिथ 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। सुरेश रैना ने 43 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने भी 34 गेंदों पर 65 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन उन्हें कमिंस की गेंद पर एंडरसन ने लपका। ईशान किशन को पैट कमिंस ने 4 रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। एरोन फिंच 27 रन बनाकर रबादा का शिकार बने। जेम्स फॉकनर सिर्फ एक रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हुए। रवींद्र जडेजा 17 और प्रदीप सांगवान एक रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से रबादा और कमिंस ने दो-दो जबकि एंडरसन ने एक विकेट लिए। यह दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है, जिससे उसके दस मैचों में 8 प्वॉइंट्स हो गए हैं और प्लेआफ की उसकी उम्मीदें कायम हैं। वहीं लगातार तीसरी हार के साथ गुजरात लायंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।


IPL 2017: लगातार 5 मैचों में हारने वाली डेयरडेविल्स के आगे सनराइजर्स हुए सरेंडर

IPL 2017: स्टोक्स के तूफानी शतक की आंधी में उड़े लायंस

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth