सैमसंग ने इंडियन मार्केट को देखते हुये कंपनी ने हाल ही में में गैलेक्‍सी सी 9 प्रो लॉन्‍च किया है। इस फोन को कंपनी ने मैटल बॉडी पर उतारा है। फोन के अंदर जो हॉर्डवेयर यूज किया गया है वो मिड रेंज का है। कंपनी ने फोन में 2.5 डी गोरिल्‍ला ग्‍लास का यूज किया है। कंपनी ने इसकी कीमत लगभग 28 हजार रूपये रखी है। ऐसे में सैमसंग के सामने मोटोरोला जी 5 प्‍लस लिनोवो प्रो और शाओमी रेडमीनोट 4 के साथ जंग लड़नी होगी।

किस फोन को पसंद करेंगे भारतीय यूजर
सैमसंग जो फीचर्स 27,999 में लॉन्च किये हैं मोटो, शाओमी और लिनोवो वहीं फीचर्स बहुत कम रेंज में दे रही है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम दिया है। इस फोन में 6 इंच फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले है। हम आप को आज चारो फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।


Samsung Galaxy C7 ProMoto G5 PlusXiaomi Redmi Note 4Lenovo P2
Display Size 5.75.25.55.5
Processor@2.2GHz@2.2GHz@2.2GHz@2.2GHz
RAM4 GB2GB,3GB,4GB2GB,3GB,4GB3GB,4GB
internal memory64 GB34 GB, 64 GB 34 GB, 64 GB 34 GB, 64 GB 
Primary Camera16MP, f/1.912MP, f/1.713MP, f/2.013MP, f/2.0
Secondary Camera16MP, f/1.95MP, f/2.25MP, f/2.25MP, f/2.2
Fingerprint ScannerYes, Home buttonYes, Home buttonYes, Rear buttonYes, Rear button
Battery3,3003,0004,1005,100
Quick ChargeYes, Fast ChargeYes, Fast ChargeNoYes 
Prices in IndiaRs 27,999Rs. 16,999Rs 9,999Rs 16,999
 

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra