सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी नोट रेज को बढ़ाते हुए इंडिया में नोट 3 नियो लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस है Rs 40900. ये डिवाइस मार्केट में इस महीने के आखिरी तक आ जाएगी और ये फैबलेट की कैटेगरी में आता है.


सैंमसंग गैलेक्सी नोट3 में मिल रहा है720x1280 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन का 5.5इंच एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले. ये स्मार्टफोन हेक्साकोर प्रोसेसर पर काम करता है और उसके साथ इसमें मिलेगी 2जीबी रैम. मोमोरी की बात करें तो इसमें मिलेगी 16जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.इसके अलावा इसमें मिल रहा है एलईडी फ्लैश और बीएसआई सेंसर के साथ 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेंसर के साथ 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3100एमएएच बैटरी. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई, जीपाएस, ग्लोनैस,एनएफसी,ब्लूटूथ,इंफ्रारेड और 3जी के ऑप्शंस.


नोट रेंज की बाकि डिवाइसेस की तरह इसमें भी मिल रहा है एस पेन स्टायलस. सैमसंग गैलेक्सी नोट3 में  सैमसंग चैट ऑन, सैमसंग वॉच ऑन, सैंमसंग लिंक, स्क्रीन मिररिंग, एस वॉइस, एस हेल्थ, गूगल प्ले, स्मार्ट स्क्रॉल, स्मार्ट पॉज, एयर व्यू, स्टोरी एल्बम और एस ट्रांस्लेटर जैसे सैमसंग एप्स प्रीलोडेड मिल रहे हैं. इसके अलावा एस पेन में मिल रहे हैं एयर कमांड और ईजी क्लिप फीचर और ये मल्टीविंडो और एस नोट भी सपोर्ट करता है.

गैलेक्सी नोट3 नियो में गूगल सर्च, जीमेल, गूगल+, गूगल मैप्स, प्ले बुक्स, प्ले मूवीज, प्ले  म्यूजिक, प्ले स्टोर, प्ले गेम्स, हैंगआउट्स, वॉइस सर्च और यूट्यूब जैसे गूगल एप्स भी हैं. इस फैबलेट के डाइमेंशंस हैं 148.4x77.4x8.6एमएम हैं और इसका वेट है 162.5 ग्राम.

Posted By: Surabhi Yadav