सैमसंग ने बुधवार को अपनी वर्चुअल रियलटी किट और एक सिरे से मुड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्टफ़ोन लांच किया है.


बर्लिन टेक शो में ये नए गैजेट पेश किए गए.गियर वर्चुअल रियलटी हैडसेट और गेलेक्सी नोट एज़ के साथ सैमसंग ने बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 4 भी लांच किया.सैमसंग ने ये नई घोषणाएं उस वक़्त की हैं जब माना जा रहा है कि कंपनी पिछड़ रही है. जुलाई में सैमसंग ने अपने शुद्ध मुनाफ़े में 20 प्रतिशत की कमी की घोषणा की थी.वर्चुअल रिएलटी हैडसेटसैमसंग का कहना है कि इस नए स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन को एक सिरे से मोड़ने का उद्देश्य ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्स के लिए सरल शॉर्टकट उपलब्ध कराना है.बाकी स्क्रीन के कवर होने की स्थिति में भी यहाँ से तुरंत एप्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा.


विशेषज्ञ मानते हैं कि सैमसंग की मुड़ी हुई स्क्रीन के कुछ फ़ायदे हैं लेकिन इसके पूरा फ़ायदा उठाने के लिए सैमसंग को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डेवलपर्स को अतिरिक्त पैसा देना पड़ सकता है.नोट-4सैमसंग की इस नई गियर स्मार्टवॉच को स्वारोस्की ने डिज़ाइन किया है. इसे भी टेक शो में प्रदर्शित किया गया.स्मार्टवॉच

सैमसंग ने ये नई कर्व्ड डिस्पले स्मार्टवॉच भी पेश की. तीन इंच की मुड़ी हुई स्क्रीन वाली ये स्मार्टवॉच 3 जी से कनेक्ट हो सकेगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh