सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्‍मार्टफोन गैलक्‍सी एस5 इंडिया लांच किया है. कंपनी ने इस फोन में कई सरप्राइजिंग फीचर्स डाले हैं. इस फोन की कीमत 51500 रुपये है. इनमें फाइंड माई मोबाइल और रिएक्‍टिवेशन लॉक जैसे एंटीथेफ्ट फीचर्स भी है. कंपनी को उम्‍मीद है कि यह फीचर्स यूजर्स को अपनी ओर अट्रैक्‍ट करेंगे. आइए जानें कैसे काम करेंगे यह फीचर्स...


इंटरनेट से करें फोन लॉक फाइंड माई फोन फीचर से आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन को चोरी होने से बचा सकते हैं. इससे स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को चोरी हो जाने की कंडीशन में इंटरनेट की हेल्प से लॉक कर सकते हैं. यूजर्स फोन में अवेलेबल सारी इनफॉर्मेश्ान को वाइप माई मोबाइल फीचर से डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की हेल्प से लॉस्ट फोन भी फांइड किया जा सकता हैं. हालांकि नए यजर्स को इस फीचर को अपने फोन में एक्टिवेट रखना होगा.पढें : सैमसंग गैलेक्सी एस 5 के स्पेशल फीचर्सचोर घर आएगा फोन वापस करने
एक्टिवेशन लॉक फीचर फोन के रीसेट होने की कंडीशन में स्मार्टफोन यूजर से एक कोड मांगेगा जो सिर्फ रियल ऑनर के पास होगा. इस रिजन की वजह से आपका फोन बिना एक्टिवेश्ान कोड के चालु नही हो पाएगा. इस तरीके से आपके फोन की सिक्यूरिटी इनक्रीज हो जाती है. ये फीचर्स फोन में प्री-इन्सटाल्ड आएंगे हालांकि नए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स में यह फीचर्स एक्टिवेट करने होंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh