कोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपने एस-5 स्मार्टफोन सीरीज में नया प्रीमियम स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इसका प्राइस है 26499 रुपये. यह स्मार्टफोन गुरूवार से ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए अवेलेबल होगा.

क्वैडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
गैलेक्सी एस-5 मिनी का 4.5 इंच का एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 1.4GHz क्वैडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससर है. 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है. यह एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस पावर्ड स्मार्टफोन है.
कैमरा, कनेक्टिविटी और बैट्री
इसमें आठ मेगापिक्सेल ऑटोफोकस रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और 2.1 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है. गैलेक्सी एस-5 मिनी में  2100mAh की बैट्री है. कनेक्टिविटी ऑप्शंसके लिए इसमें वाईफआई. 3जी, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ है.

स्पेशल फीचर्स

यह फोन वॉटर और हर्टबीट पर नजर रखने जैसी खूबियां हैं. सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट आसिम वारसी (मार्केटिंग, मोबाइल और आईटी) ने इसके लांचिंग इवेंट पर कहा कि गैलेक्सी एस-5 मिनी पावर और परफॉरमेंस का जबरदस्त कांबिनेशन है. वारसी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आपकी लाइफ को और आसान बनाता है. गैलेक्सी एस-5मिनी ब्लैक, वाइट, ब्लू और गोल्डेन कलर में अवेलेबल है.

Samsung Galaxy S5 mini duos specifications

Display- 4.5 inches HD super AMOLED display
Processor-  1.4GHz quad core snapdragon
OS- Android kitkat 4.4
RAM and memory- 1.5 GB RAM, 16 GB internal memory(expandable via 64 GB)
Camera-
8 MP rear camera with autofocus and LED flash, 2.1 MP front camera
Conectivity- bluetooth, WiFi,3G,micro USB
Battery- 2100mAh
Price- 26,499 on flipkart

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra