कोरियन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी सैमसंग गैलक्‍सी सीरीज का नया मॉडल गैलेक्‍सी एस5 इंडिया में 27 मार्च का लांच करेगी. कंपनी सैंमसंग ने पिछले महीने बार्सिलाना में आयोजित मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में इस मॉडल को रिवील कर दिया था. फोन में कई स्‍पेशल फीचर्स हैं. कंपनी को उम्‍मीद है कि 5.1 इंच ऐमोलेड डिस्‍प्‍ले 2.5GHz क्‍वार्ड कोर प्रोसेसर और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी यूजर्स को अपनी ओर अट्रैक्‍ट करेगा. कंपनी का दावा हैं फोन का कैमरा दुनिया में सबसे तेज ऑटोफोकस करने वाला होगा.


35000 से लेकर 42000 के बीच रहेगी प्राइसकंपनी ने फोन की प्राइसिंग को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. जानकारों का मानना है कि फोन की कीमत 35000 से लेकर 42000 के बीच हो सकती है. कंपनी के सीईओ जेके शिन ने गेलेक्सी एस्ा5 के मेटल बॉडी होने की न्यूज को सिरे से नकार दिया है. इससे फोन के सस्ता होने के चांसेज हैं. आसानी से खेल सकेंगे थ्रीडी ग्राफिक्स गेमयह फोन 2.5GHz और 2जीबी रैम के साथ अवेलेबल है. इसका मतलब आप इस फोन पर आसानी से थ्रीडी ग्राफिक्स गेम्स का मजा ले पाएंगे. फोन 16जीबी और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा, जो 64जीबी तक एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट करेगा.आई फोन 5एस जैसा फिंगर प्रिंट सेंसर


गैलक्सी के पिछले मॉडल की तुलना में इस फोन में थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलेगी. स्क्रीन 5.1इंच की है और सूपर एमोलेड स्क्रीन(1080 X 1920p) से लैस है. यह फोन डस्ट और पानी से सुरक्षित रहेगा. फोन में आई फोन 5एस जैसा फिंगर प्रिंट सेंसर हैं. फोन चार कलर्स चारकोल ब्लैक, शिमरी व्हाइट, इलेक्ट्रिक ब्लू, और कॉपर गोल्ड में अवलेबल होगा. दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोक्स कैमरा

यह फोन 16mp के पावरफुल रियर कैमरे और 2.1mp के फ्रंट कैमरे प्रोवाइड कराता है. कम्पनी का दावा है कि यह फोन दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस स्पीड 0.3 सेकेंड देता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh