सैमसंग ने अपने फोन की लेटेस्‍ट फ्लैगशिप लॉन्‍च कर दी है। ये है Samsung Galaxy S7 और Samsung Galaxy S7 Edge। फोन को बार्सेलोना में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्‍च किया गया। आइए देखें फोन के फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन के बारे में।

Build and Design
सैमसंग ने अपने इन फोन के डिजाइन पर कोई खास काम नहीं किया है। इनका लुक भी कुछ-कुछ पहले के गैलेक्सी फोन की तरह ही है। फोन के डिजाइन में सबसे इंट्रेस्टिंग बात है इसका कैमरा। फोन पर रियर कैमरा आमतौर पर इसके बैक साइड में ही दिया गया है, लेकिन इसके फ्लश पर रियर ग्लास कवर भी दिया गया है। ऐसा इसके Galaxy S6 सीरीज में नहीं किया गया था। फोन को हाथ में पकड़ने पर अच्छा फील आता है। इसपर 5.1 इंच का डिसप्ले दिया गया है। Galaxy S7 Edge का  वजन 157 ग्राम बताया गया है। वहीं Galaxy S7 का वजन 152 ग्राम के करीब बताया गया है। फोन के बाईं ओर वॉल्युम रॉकर बटन, 3.5 mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर पोर्ट दिया गया है। वहीं इसके दाहिने ओर पावर स्टैंडवाय बटन और हाईब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Chipset, RAM, Storage और Connectivity
Galaxy S7 सीरीज में दी गई चिपसेट काफी अच्छी है। इसके साथ ही इसपर दिया गया CPU Galaxy S6 सीरीज की तुलना में 30 प्रतिशत और GPU 64 प्रतिशत तेज है। फोन पर 32GB स्पेस के साथ 4GB की रैम दी गई है। ऐसे में अभी तक तो फोन के रिस्पॉन्स में कोई इशु देखने को नहीं मिला है। फोन के S7 सीरीज में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। ऐसे में आप चाहें तो इसमें माइक्रो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो नैनो सिम का। फोन पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की व्यवस्था दी गई है। सैमसंग स्लाइड पर गौर करें तो 32 GB स्टोरेज को देखते हुए ये SDXC स्टोरेज की 128GB को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के नाम पर फोन पर आपको मिलेगी Wi-fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, NFC आदि की सुविधा।

Battery   
Galaxy S7 सीरीज रिमूवेबल बैटरी के साथ नहीं आया है। Galaxy S7 फोन पर आपको मिलेगी 3000 mAh की बैटरी और Galaxy S7 Edge पर 3600 mAh की बैटरी मिलेगी। सैमसंग को पावर सेविंग फीचर का बंडल माना जाता है। इस बात पर तो ये खरा उतरता है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन को देखते हुए कई बार ये ठीक भी बैठता है।
निष्कर्ष
कंपनी की ओर से बताया गया है कि फोन की खरीददारी 11 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। वहीं इसके ऑर्डर 23 फरवरी से लेने शुरू किए जाएंगे। दोनों ही फोन पर बेहतर कैमरा, बेहतर बैटरी और ताकतवर चिपसेट मिलेगा, जो यूजर को खुश करता है। फोन का डिसप्ले और डिजायन भी अच्छा है। इसको हाथ में पकड़ने पर अच्छा फील आता है। फोन के डिजाइन में सबसे इंट्रेस्टिंग बात है इसका कैमरा। फोन पर रियर कैमरा आमतौर पर इसके बैक साइड में ही दिया गया है, लेकिन इसके फ्लश पर रियर ग्लास कवर भी दिया गया है। ऐसा इसके Galaxy S6 सीरीज में नहीं किया गया था। फोन को हाथ में पकड़ने पर अच्छा फील आता है। इसपर 5.1 इंच का डिसप्ले दिया गया है। Galaxy S7 Edge का  वजन 157 ग्राम बताया गया है। वहीं Galaxy S7 का वजन 152 ग्राम के करीब बताया गया है।
Courtesy by First Post

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma