सैमसंग गैलेक्सी टैब 4 की तस्‍वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. इसी आधार पर जानकारों ने इसके फीचर्स के बारे में अनुमान लगाया है. आइए जानते हैं कि नया टैब पुराने टैब 3 से कितना बेहतर होगा...


evleaks ने लीक की तस्वीरेंसोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर evleaks ने अपने ट्वीट के जिरए सैमसंग के नए टैब 4 की तस्वीरें लीक की हैं. प्राइस और फीचर्स तो लांच होने के बाद ही सामने आएंगे लेकिन तस्वीरें देखकर जानकार अभी से कयास लगाने लगे हैं. उम्मीद है कि टैब 4 पुराने टैब 3 के कमपेरिजन में ज्यादा स्ट्रांग प्रोसेसर, बेहतर कैमरा क्वालिटी और लेटेस्ट एंड्रॉयड किटकैट के साथ लांच होगा. हालांकि टैब 4 की एस्टीमेटेड स्पेसिफिकेशंस कुछ इस तरह होंगे...Design: पहले की तरह ओवल शेप एंड स्लिमProcessor: 1.2 GHz स्नैपड्रैगन, क्वॉड कोर प्रोसेसरMemory: 1GB रैम, 16 GB इंटर्नल मेमोरी, 32 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी सपोर्टOS: एंड्रॉयड 4.4 किटकैटDisplay: 7' टीएफटी कैपेसिटिव टच स्क्रीनCamera: 3.2 mp रियर एंड 1.3 mp फ्रंट कैमराBattery: 4500mAH, टैब4 8.0 की बैटरी 6800 mAH तक होगी.

Posted By: Subhesh Sharma