साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी टैबलेट सेगमेंट की रेंज को बढ़ाते हुए नया टैबलेट गैलक्सी टैब 3 लाइट लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके प्राइस के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है मगर ऐसी खबरें आ रही हैं कि यह कंपनी का सबसे सस्ता टैबलट होगा.


बढ़ते कॉम्पटीशन में मार्केट में अपनी प्रेजेंस बनाए रखने के लिए इस टैबलेट को कम प्राइस पर लो प्राइस सेगमेंट को ध्यान में रख कर ही लॉन्च किया गया है.ये एंड्रोइड 4.2 जेली बीन पर काम करेगा और इसमें मिलेगा 1024x600 पिक्सल्स रिजॉलूशन का 7 इंच का डब्लूएसवीजीए डिस्प्ले. गैलक्सी टैब 3 लाइट दो वर्ज़न- वाई-फाई और 3जी में अवेलेबल होगा.इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. इस फोन की 8 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
इस टैबलट में मिल रहा है 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा. इसमें फ्रंट  कैमरा नहीं दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 लाइट के कम प्राइस पर कंज्यूमर्स को करना होगा कैमरे की क्वालिटी पर कॉम्प्रोमाइज.  हालांकि इस टैब में और भी कई फीचर्स हैं जो गैलेक्सी टैब 3 से कम है और वो ऑबवियस भी हैं क्योंकि ये है गैलेक्सी टैब 3 का लाइट वर्जन और सैमसंग ये भी क्लेम कर रही है कि ये सबसे सस्ता टैबलेट होगा.  इस टैबलेट में मिल रही है 3600एमएएच बैटरी और इसका वेट है 310 ग्राम.

Posted By: Surabhi Yadav