सैमसंग ने अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी के जूम लांच किया है. यह फोन सैमसंग के कैमरे और स्‍मार्टफोन के बीच की कड़ी है. कंपनी इस रेंज के स्‍मार्टफोन प्रॉडक्‍ट पर काफी दिनों से काम कर रही है. इस डिवाइस से पहले कंपनी ने गैलेक्‍सी एस4 जूम नाम से हाइब्रिड स्‍मार्टफोन लांच किया था. हालांकि पिछली डिवाइस की तुलना में इस डिवाइस की थिकनेस इनक्रीज हो गई है. इस डिवाइस को कैरी करना आसान हो सकता है.


कैमरा भी फोन भी यह सैमसंग के कैमरे और स्मार्टफोन के बीच की कड़ी है. इस फोन में 20.7 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लगा है. यह कैमरा पिक्चर क्लिक करते टाइम फोन लेंस को जूम करता है और डिजिटल कैमरे की तरह फोटो क्लिक करता है. इस कैमरे में 10x जूम मिलता है. फोन में 24 से 240 एमएम तक के ऑब्जेक्ट को कवर करने के लिए लेंस लगा है. फोन में जेनोन का फ्लेश लगा है जो लो लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक करता है. इस स्मार्टफोन में कैमरा स्मार्ट मोड, एक्सपर्ट मोड और माई मोड है. इन फीचर्स के साथ फोन मे AF/AE सेपरेशन, आब्जेक्ट ट्रेकिंग, स्टूडियो स्माइल और ब्लिंक डिटेक्शन फीचर भी है.फोन भी है जोरदार
इस फोन में एंड्रॉयस किटकैट ओएस जो आपके फोन को अपडेटेड एप्स देती है. फोन में 2 जीबी की रैम लगी है. कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है. फोन की मेमोरी को 64 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. बैटरी भी है पावरफुलइस फोन में 2430mAh की बैटरी है. कंपनी ने इस फोन की बैटरी के टॉकटाइम और स्टेंडबाई टाइम के बारे में नही बताया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra