सैमसंग ने अपना टैब थ्री 10.1 इंच को अपने ई-स्‍टोर पर अवेलेबल कराया है. कंपनी इस टैब को 36340 रुपये में अवेलेबल कराएगी. यह टैब 1.6Ghz ड्यूल कोर प्रोसेसर 1 जीबी रैम और एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन से लैस है. आइए जानें इस टैब के बारे में...


तीन वेरियंट्स में अवेलेबल कंपनी ने इस फोन को तीन वेरियंट्स में अवेलेबल कराया है. यह टैब वाई-फाई ओनली, 3जी और एलटीई वर्जंस में परचेज किया जा सकता है. हालांकि वेबसाइट पर मेंशन डिवाइस 2जी और 3जी बेंड के लिए भी सर्पोट दिखा रही है. कंपनी ने अभी तक डिस्क्लोज नही किया है कि यह प्राइस किस वर्जन के लिए है. बैटरी है जोरदार इस टैब में 6800mAh की जोरदार बैटरी है जो आपको घंटो तक मूवीज देखने देगी. इस टैब से आप इंटरनेट सर्फिंग और यूट्यूब विडियोज का मजा भी ले सकते हैं. मेमोरी इनक्रीज होगी 64जीबी तक कंपनी ने इस टैब में 16जीबी इंटरनल मेमोरी प्रोवाइड कराई है. टैब की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. स्क्रीन में हाई रेजुलेशन वाली
इस टैब में 10.1 इंच की स्क्रीन है. इस टैब की डिस्प्ले1280x800p रेजूलेशन की क्वालिटी देती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh