सैमसंग ने डिवाइस सैमसंग गैलेक्‍सी टैब 4 को अनाउंस कर दिया है. यह बजट टैब तीन साइजों 7.0 इंच 8.0 इंच और 10.1 इंच स्‍क्रीन में आएगा. इस टैब के चारों वर्जन एंड्रॉयड किटकैट और 1.2GHz के क्‍वाडकोर प्रोसेसर से लैस होंगे. कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस का प्राइज अभी डिस्‍क्‍लोज नही किया है.


मूवीज देखने का मजा होगा डबल इस डिवाइस के सभी वर्जंस में 1280x800px के रेजुलेश्ान वाली हाई-डेफिनेशन स्क्रीन होगी. इस डिवाइस की हेल्प से आप आसानी से मूवीज और यू् ट्यूब विडिओज भी देख सकते हैं. कैमरा कर सकता है खुशटैब में 3 मेगापिक्सल का रियर और 1.3 फ्रंट कैमरा है. कंपनी का दावा है कि टैब के कैमरे से अच्छी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. स्पेसिफिकेशंस हैं पावरफुल सैमसंग टैब फोर का 7.0 इंच वर्जन 8 और 16 जीबी इंटनरनल मेमोरी के दो वर्जंस में अवेलेबल है. गैलेक्सी टैब फोर 8.0 और 10.1 इंच वर्जंस 16 जीबी इंटनरनल मेमोरी में अवेलेबल हैं. एक्सटरनल मेमोरी 64 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. यह डिवायसेज 1.2Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम से लैस हैं. वेब सर्फिंग करें वाइ-फाइ और 3G से
इस डिवाइस में आप वाइ-फाइ और 3G इंटरनेट कनेक्शन से वेब सर्फ कर सकते हैं. वाइ-फाइ की हेल्प से आप आसानी से यू् ट्यूब विडिओज का मजा ले पाएंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh