सैमसंग ने एक 5 जी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 42 लांच किया है। इसकी कीमत करीब 33000 रुपये है। इस नये लांच के साथ सैमसंग के पोर्टफोलियो में 5 जी कनेक्टिविटी वाला एक नया स्मार्टफोन जुड़ गया है।


लंदन (आईएएनएस)। सैमसंग के नये गैलेक्सी ए 42 5 जी स्मार्टफोन में चार कैमरे लगे हैं। इसमें लंबे समय तक चलने वाली फास्ट चार्जिंग बैटरी भी है। इसमें इमर्सिव इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वह सबकुछ है जो कंज्यूमर गैलेक्सी ए सिरीज से हमेशा नये इनोवेशन उम्मीद रखते हैं। यह स्मार्टफोन 6 नवंबर से यूके के बाजार में उपलब्ध होगा।फाेन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम
इसकी कीमत 349 पाैंड होगी जो भारतीय मुद्रा में करीब 33,000 रुपये बैठती है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इसमें 1 टीबी तक एक्सटरनल माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। सैमसंग यूके एंड आयरलैंड के सेल्स वाइज प्रेसिडेंट जेम्स किट्टो ने कहा, 'हम बाजार में ए सिरीज का नया 5 जी स्मार्टफोन लांच करके बहुत उत्साहित हैं। गैलेक्सी ए 42 5 जी प्रीमियम फीचर और अपने इनोवेशन से कस्टमर्स को खुश कर देगा।मेन कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड, माइक्रो तथा डेप्थ कैमरा


गैलेक्सी ए 42 5 जी में वीडियो हाइपर फास्ट स्ट्रीमिंग और डाउनलोड हो सकेगी। इस माॅडल में 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले होगा। इसकी 5,000 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग वाली होगी। यह स्मार्टफोन तीन रंगों प्रिज्म डाॅट ब्लैक, प्रिज्म डाॅट व्हाइट और प्रिज्म ग्रे में उपलब्ध होगा। इसमें मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का होगा, इसके साथ 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी होगा जो लैंडस्केप तस्वीर लेने में मददगार होगा। इस माॅडलत में 5 मेगा पिक्सल का माइक्रो कैमरा और 5 मेगा पिक्सल का डेप्थ कैप्चर कैमरा भी लगा है, जो नजदीक से सूक्ष्म चीजों की तस्वीर ले सकेगा। इसमें 20 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh