श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के चेयरमैन सौरव गांगुली का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए समर्थन किया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। संगकारा ने कहा कि वे समझते हैं कि सौरव निश्चित ही बदला लाएंगे। यह सब वे सिर्फ इसलिए नहीं कह रहे कि वे दादा के फैन हैं बल्कि इसलिए कि गांगुली को क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ है। यह बदलाव सिर्फ इसलिए नहीं होना चाहिए कि वे बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं या ईसीबी या एसएलसी या अन्य क्रिकेट बोर्ड में हैं बल्कि यह खेल उनके दिल में है इसलिए वे आईसीसी में क्रिकेट के हित में सर्वश्रेष्ठ फैसले लेंगे।अंतरराष्ट्रीय स्तर का माइंडसेट चाहिए आईसीसी में
संगकारा मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पहले गैर ब्रिटिश मुखिया रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गवर्निंग बाॅडी में व्यक्तिगत तौर पर उसे होना चाहिए जिसके दिल में क्रिकेट बसता हो और वह क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के हित में निर्णय ले सके। आपका माइंडसेट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। आपके निर्णय इससे प्रभावित नहीं होने चाहिए कि आप कहां से आए हैं भारत से, श्रीलंका से या आस्ट्रेलिया से या आप अंग्रेज हैं।क्रिकेट के हित में शानदार काम कर सकते हैं गांगुली


उनका कहना था कि वे एक क्रिकेटर हैं और वे जो भी कर रहे हैं वह क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों के भले के लिए है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस खेल की बुनियाद दुनिया भर के बच्चे हैं, प्रसंशक और दर्शक हैं। जहां तक वे समझते हैं सौरव यह सब शानदार तरीके से कर सकते हैं। संगकारा ने कहा कि उन्होंने गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष रहने से पहले का काम देखा है। उससे भी पहले जब वे प्रशासक और कोचिंग में नहीं थे तब वे उनके काम के बारे में जानते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh