कभी एक दूसरे के साथ खेल चुके इंडिया के स्टार टेनिस प्लेयर्स सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 के मिक्स डबल्स फाइनल्स में एक दूसरे से मुकाबला कर सकते हैं. दोनों ही अपने पार्टनर्स के साथ मिक्स डबल्स क्वा‍र्टर फाइनल मैचेज जीत कर सेमी फाइनल्स में पहुंच गए हैं.


अगर सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 के अपने अपने मिक्स डबल्स के सेमी फाइनल मैचेज जीत लिए तो वे इस कैटैगरी के फाइनल्स में आमने सामने होंगे. सानिया और उनके पार्टनर ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की टॉप रैंकिंग जोड़ी ने वेडेनेस डे को केसी डेलाक्वा और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में सिर्फ 53 मिनट में 6-2, 6-2 से हरा दिया है. वहीं पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सेवेंथ रैंकिंग वाली जोड़ी ने भी चेक यूनियन की आंद्रिया हलावाकोवा और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया की फोर्थ रैंकिंग होल्डर टीम को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया है.


सानिया और सोरेस ने दोनों सेटों में दो-दो बार अपने कंप्टीटर्स की सर्विस ब्रेक करने में सक्सेज हासिल की. सानिया सोरेस की टीम को फर्स्ट सेट में किसी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा जबकि दूसरे सेट में उन्होंने दो ब्रेक प्वॉइंट सेव किए. सानिया और सोरेस को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की थर्ड रैंकिंग वाली जोड़ी कारा ब्लैक और जुआन सबेस्टियन काबल की फिफ्थ रैंकिंग वाली टीम के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विनर से खेलना होगा.

दूसरी तरफ पेस और हिंगिस को सेमीफाइनल में ताइपे की सु वेई सीह और उरूग्वे के पाब्लो कुएवास तथा स्लोवाकिया की कटरीना सरेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की सेकेंड रैंकिंग वाली टीम के मैच में जीतने वाले के साथ सेमी फाइनल में सामना करना होगा. इस बीच जूनियर ब्वॉयज सिंगल्स में सुमित नागल ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमान्स से 1-6, 1-6 से हार कर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth