सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की स्टार जोड़ी ने कल मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया है। इस जोड़ी ने यहां सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में अनास्तासिया रोडियोनोवा और एरिना रोडियानोवा की जोड़ी को हरा दिया। जिससे इस बार भी उनका जीत क्रम जारी रहा। यह उनकी 27वीं जीत साबित हुई।


क्वार्टर फाइनल में प्रवेशभारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जीत का स्वप्निल सफर जारी है। इंडो- स्विस जोड़ी ने मंगलवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में पहले दौर का मुकाबला जीता, जोकि उनकी लगातार 27वीं जीत है। वहीं रोहन बोपन्ना ने भी अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया की नंबर एक जोड़ी सानिया- हिंगिस ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा और एरिना रोडियानोवा की जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से पराजित अंतिम आठ में जगह बनाई। बोपन्ना-मर्जिया की चौथी वरीय जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में डेनिस इस्तोमिन और हेनरी कोनटिनेन की जोड़ी को 6-7, 6-3,10-8 से हराया।लगातार छठा खिताब
सानिया और हिंगिस ने 2016 की शुरुआत में पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन इंटरनेशल के खिताब के साथ की थी जो उनका लगातार छठा खिताब था। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस ने फाइनल में जर्मनी की वाइल्डकार्ड धारी एंजिलिक कर्बर और आंद्रिया पेटकोविच को 7-5, 6-1 से हराया। यह खिताबी मुकाबला मात्र 69 मिनटों तक चला। सबसे खास बात तो यह थी कि सानिया का यह दूसरा ब्रिस्बेन ओपन खिताब रहा।  इससे पहले वे अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ 2013 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 2012 में इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी ने लगातार 25 मैच जीते थे। उस दौरान उन्होंने लगातार पांच खिताब (बार्सिलोना, मैड्रिड, रोम, फ्रेंच ओपन और एस-हर्टोगेन्बोश) हासिल किए थे। सानिया-हिंगिस ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए लगातार 26 जीत दर्ज की।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra