भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से खेलती नजर आएंगी। सानिया वुमेंस डबल्स में खेलेंगी जिसमें उनकी जोड़ीदार अंकिता रैना हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना आगामी टोक्यो ओलंपिक में वुमेंस डबल्स टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। गुरुवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई। सानिया अब 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो 2020 में हिस्सा लेती ही चार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट बन जाएंगी, जबकि अंकिता रैना खेल के इस महाकुंभ में पहली बार कदम रखने जा रही हैं।

खेल मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय जोड़ी को बधाई दी और ट्वीट किया, "मैं @mirzasaniaand @ankitachamp को बधाई देता हूं, जो आधिकारिक तौर पर इंट्री की घोषणा के बाद # Tokyo2020 में महिला युगल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सानिया का चौथा ओलंपिक होगा। यह रैना का डेब्यू होगा। उन्हें शुभकामनाएं। #Cheer4India।"

I congratulate @mirzasania and @ankita_champ, who will represent India in Women&यs Doubles Tennis at #Tokyo2020 after entries were officially announced. This will be Sania&यs 4th Olympics while it will be Raina&यs debut. All the best to them. #Cheer4India pic.twitter.com/QsXITFzXd3

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 2, 2021

विंबल्डन में हो रही है भिड़ंत
फिलहाल अंकिता रैना और सानिया मिर्जा मौजूदा विंबलडन में खेल रही हैं और शुक्रवार को मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर में एक दूसरे से भिड़ेंगी। सानिया ने रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई है जबकि अंकिता ने टूर्नामेंट के पहले दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए रामकुमार रामनाथन के साथ हाथ मिलाया है।

सानिया बेहतरीन फाॅर्म में
चैंपियनशिप के महिला युगल में अंकिता ने अमेरिकी टेनिस स्टार लॉरेन डेविस के साथ जोड़ी बनाई है जबकि सानिया ने बेथानी माटेक-सैंड्स के साथ जोड़ी बनाई है। इससे पहले दिन में, सानिया और उनके युगल जोड़ीदार माटेक-सैंड्स ने महिला युगल के पहले दौर में देसीरा क्रावज़िक और एलेक्सा गुआराची की जोड़ी पर 7-5, 6-3 से जीत के साथ विंबलडन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari