भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है. तेंलंगाना को हाल ही में आंध्रप्रदेश से अलग किया गया है.


सानिया होंगी तेलंगाना की ब्रांड एंबेसडरतेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तेलंगाना राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया है. इसके साथ ही उन्हें राज्य की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक दिया गया. मुख्यमंत्री ने तेलंगाना के व्यापारियों से बातचीत करके सेलिना को ब्रांड एंबेसडर का नियुक्तिपत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तेलंगाना को सानिया पर गर्व है जो खालिस हैदराबादी हैं. वह अंतरराष्ट्रीय टेनिस में पांचवें नंबर पर है और हम दुआ करते हैं कि वह नंबर वन बने.’’फेसबुक पर बताया सानिया ने


टेनिस सनसनी ने अपने चाहने वालों को इस बारे में फेसबुक पर अपने पेज से बताया. इस पेज पर सानिया मिर्जा ने नियुक्ति पत्र की पिक्चर भी शेयर की है. इस अपडेट को 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा इस अपडेट को 180 बार शेयर भी किया जा चुका है.  इस अपडेट में सानिया ने कहा कि तेलंगाना राज्य की पहली ब्रांड एंबेसडर बनकर मुझे गर्व की अनुभूति हुई है. मुझ पर भरोसा करने के लिए में राज्य के मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से शुक्रिया करती हुं. क्या कहा फेसबुक फेंस ने

सानिया के अपडेट के बाद इस अपडेट पर लोगों के कमेंट्स की झड़ी लग गई. हर कोई सानिया को अपनी अंदाज में बधाई दे रहा था. इसमें कुछ तेलंगाना के लोगों ने लिखा कि "कॉग्रेट्स फ्रेंड्स वी विल ग्रोइंग". इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने सानिया मिर्जा को यह पद देकर एक सुटेबल पर्सन को चुना है.

Posted By: Prabha Punj Mishra