भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के टि्वटर पर किए एक इमोशनल मैसेज के बाद भारत के स्‍टार खिलाड़ी अब उनके समर्थन में आ गए।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ने की भावुक अपील
कानपुर। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर जो अपील की थी, वो काम आ गई। बुक मॉय शो पर भारत और केन्या के मैच की टिकट सोल्ड आउट हो चुकी है। यह मैच सोमवार को रात 8 बजे मुंबई में ख्ेाला जाएगा। शनिवार को सुनील ने देशवासियों के लिए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया था। सुनील छेत्री चाहते हैं कि, लोग जिस तरह क्रिकेट को प्यार करते हैं उसी तरह फुटबॉल को भी सपोर्ट करें। इस भारतीय फुटबॉलर ने ट्वीट कर कहा कि, 'हमें गालियां हो, आलोचना करो लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम को खेलते देखने स्टेडियम जरूर आओ।' इसके बाद मानो सोशल मीडिया पर समर्थन की बाढ़ सी आ गई, क्रिकेटर विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इसको लेकर अपने मन की बात कह दी।

विराट कोहली ने भी पोस्ट किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सुनील छेत्री की बात का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से फुटबॉल मैच देखने की अपील की। कोहली ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, सभी भारतीय फुटबॉल टीम को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें उनका मैच देखने स्टेडियम जाएं। इसके साथ ही विराट ने यह भी कहा, अगर भारत को एक स्पोर्टिंग नेशन बनना है तो देश के लोगों को सभी खेलों को बराबर तवज्जो देनी चाहिए।

Please take notice of my good friend and Indian football skipper @chetrisunil11's post and please make an effort. pic.twitter.com/DpvW6yDq1n

— Virat Kohli (@imVkohli) 2 June 2018सचिन तेंदुलकर का भी मिला समर्थन
कोहली के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी फुटबॉल के सपोर्ट करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। सचिन ने कहा, 'हमारी जिम्मेदारी बनती है कि खिलाडि़यों के साथ खड़े हों और उनका सपोर्ट करें। देश का नाम ऊंचा करने के लिए ये खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग से गुजरते हैं। समर्थकों से मिलने वाला प्यार उनके लिए किसी टॉनिक से कम नहीं होता।'

C'mon India... Let's fill in the stadiums and support our teams wherever and whenever they are playing. @chetrisunil11 @IndianFootball pic.twitter.com/xoHsTXEkYp

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 3 June 2018

सानिया मिर्जा ने कही ये बात
भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कोई वीडियो तो पोस्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो ट्वीट किया वो चर्चा का विषय जरूर बन गया। सानिया ने छेत्री को लीजेंड कहा और लिखा, 'क्या मुझे टिकट मिल सकता है, प्लीज' इस पर सुनील छेत्री ने रिप्लॉई किया, 'इसके लिए आपको वादा करना होगा कि जब आप मैदान पर उतरोगी तो मुझे भी साथ मैच दिखाओगी।'

Legend 💫 can I have tickets pls 😀🙌🏽 https://t.co/OysLcazVVc

— Sania Mirza (@MirzaSania) 3 June 2018 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari