भारतीय महिला टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। अपने खेल से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाली सानिया फिर से टेनिस कोर्ट पर उतर रही हैं। बता दें प्रेग्नेंसी के चलते सानिया ने दो साल लंबा ब्रेक लिया था।

मुंबई (पीटीआई)। भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने गुरुवार को पुष्टि की कि वह प्रेग्नेंसी लीव लेने के दो साल बाद जनवरी 2020 में होबार्ट इंटरनेशनल में प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी। 33 वर्षीय सानिया ने पिछली बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में हिस्सा लिया था। उसके बाद से वह टेनिस से दूर रही। अब वह वर्तमान विश्व नंबर 38 की यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ जुड़ेंगी। बता दें पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में अपने पहले बेटे इज़हान को जन्म दिया।
पुराने बाॅडी शेप में लौटी सानिया
सानिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं होबार्ट में खेल रही हूं, फिर मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लूंगी। मैं अगले महीने मुंबई में एक टूर्नामेंट खेलने की योजना बना रही हूं, जो कि अगले महीने 25,000 अमेरिकी डॉलर (आईटीएफ महिला ईवेंट) है, लेकिन मैं इसके बारे में 50-50 हूं। मेरी कलाई कैसे व्यवहार करती है। हम देखेंगे, लेकिन होबार्ट और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मै निश्चित रूप से हिस्सा ले रही।' छह ग्रैंड स्लैम खिताबों की विजेता सानिया ने कहा कि वह फिर से पुराने शेप में आ गई। सानिया कहती हैं, 'जब आपके बच्चे होते हैं तो बहुत सारे बदलाव होते हैं। आपकी दिनचर्या और नींद के पैटर्न में बदलाव होता है। मैं (अब) खुद को फिट महसूस करती हूं, मेरा शरीर वही है जहां यह बच्चा होने से पहले हुआ करता था।' बता दें सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिक्स्ड डबल के लिए राजीव राम के साथ जोड़ी बनाएंगी।

View this post on InstagramDay 5- safe to say I was feeling sorreeee muscles in my body that I hadn&यt felt in a while .. reminding me what the sweet pain feels like 💆🏽♀️😅 This video includes some of the warm up and activation exercises that are part of my everyday routine before I start the day with anything rigorous .. #mummahustles 🙃

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on Oct 2, 2019 at 1:05am PDT


फिर से टेनिस कोर्ट में दिखेगा सानिया का जादू
सानिया ने कहा कि हाल ही में उन्हें चिकनगुनिया बुखार का सामना करना पड़ा। वह कहती हैं, 'तीन महीने पहले मैं वायरस चिकनगुनिया से पीड़ित थी यह एक झटका था क्योंकि दो हफ्तों के लिए मैं बीमार रही। मैंने कलाई भी नीली पड़ गई थी, चूंकि यह वायरस है और यह तीन महीने से एक साल तक रह सकता है।' यही नहीं सानिया ने वापसी को लेकर कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है, आज मैं आपको बता सकती हूं कि मैं फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हूं। बेशक, मुझे उस स्तर तक समय लगेगा जहां मैं पहले खेल रही थी लेकिन मेरे लिए शारीरिक रूप से अच्छा महसूस करना अच्छी शुरुआत है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari