पोषण माह में बच्चों को कुपोषण से बचाने को मनाया स्वच्छता दिवस

ALLAHABAD: हाथों को कब धोएं, शौच से आने के बाद साबुन से हाथ को अच्छी तरह धोना चाहिए। भोजन के पहले और भोजन के बाद अपने हाथों को धोना है। भोजन पकाने से पहले और परोसने से पहले इस नियम को अनिवार्य करें। किसी चोट को छूने के पहले और बाद में, जानवरों को छूने के बाद, नाक और मुंह पोछने के बाद, कूड़ा छूने के बाद, वॉश रूम जाने के बाद, दवाई खाने के पहले, सफाई करने के बाद भी हाथ धोना जरूरी है। सुपोषण माह के दौरान बुधवार को स्वच्छता दिवस मनाकर बच्चों को जागरुक किया गया।

सफाई के छह स्टेप की दी जानकारी

हाथ को धोने के छह स्टेप बच्चों को सिखाए गए। स्कूलों में उन्हें बताया गया कि सीधा, उल्टा, मुट्ठी, अंगुली, नाखून और कलाई स्टेप से हाथ को स्वच्छ रख बीमारियों से बचा जा सकता है। बताया गया कि केवल हाथ धोना ही काफी नहीं होता। आपको अपने हाथों को ठीक प्रकार से धोना चाहिये। हमेशा कोशिश करें हाथों को नल के चलते हुए पानी से धोएं। हाथ धोते समय साबुन का प्रयोग जरुर करें। जागरुकता कार्यक्रम तमाम स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया।

Posted By: Inextlive