-स्वच्छ भारत मिशन रूरल के तहत निर्मित होने वाले सभी व्यक्तिगत टॉयलेट्स का कोड जनरेट करने का निर्देश

-पंचायती राज विभाग ने कोड के आधार पर वेरिफिकेशन का भी दिया निर्देश

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: स्वच्छ भारत मिशन रूरल के तहत निर्मित होने वाले सभी व्यक्तिगत टॉयलेट्स का कोड जनरेट किया जाएगा। इस कोड के जरिए ही सभी टायलेट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। ताकि किसी भी गांव में कोई खुले में शौच न जाए। पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश ने सभी जिलों के कमिश्नर और डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग में 2 अक्टूबर 2019 तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

फुल डिटेल करनी होगी फिल

मिशन के तहत इंडीविजुअल टॉयलेट्स का निर्माण में कोई गड़बड़ी न हो इसी के चलते कोड जनरेट किया जाएगा। इससे टायलेट की उपयोगिता भी जांची जा सकेगी। कोड जनरेट होने के बाद वेरिफिकेशन होगा जिसके तहत लाभार्थी का नाम, प्रोग्राम का नाम, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, निर्माण वर्ष, लाभार्थी के पिता या पति का नाम, लाभार्थी का क्रमांक, ग्राम पंचायत, एलजीडी कोड व अन्य डाटा फीड करना होगा। यही नहीं एक रजिस्टर भी इसका ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जाएगा, जिससे जांच के दौरान आसानी से टॉयलेट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।

Posted By: Inextlive