PATNA: कोरोना से शहर को सुरक्षित रखने के लिए पटना शहर के हर गली मोहल्ले को सैनेटाइज किया जा रहा है। सीएम हाउस से लेकर एयरपोर्ट, शहर के एक-एक मंदिर , सरकारी ऑफिसेज, नगर निगम की तरफ से सभी वाडरें को सेक्टर में विभाजित कर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को निगम क्षेत्रांतर्गत करीब 90 स्लम बस्तियों में प्रमुखता से मशीन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर के घोल एवं कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। बता दें कि पटना नगर निगम के अधिकतर सफ ाई मजदूर स्लम बस्तियों में रहते हैं। वे प्रतिदिन अन्य क्षेत्रों को किटाणुमुक्त करने में जी-जान से जुटे हैं। ऐसे में उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसलिये उनके घरों को भी सैनेटाइज कराने का कार्यक्रम निगम द्वारा प्रारंभ किया गया है।

सीएम हाउस के बाहर मशीन से की गई सफाई

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आम से लेकर खास तक के आवास की विशेष रूप से साफ-सफाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएम हाउस के बाहर सफाई की गई। बताया गया कि सीएम हाउस के बाहर सफाई मशीन के माध्यम से विशेष रूप से साफ-सफाई कर सैनिटाइजेशन किया गया। ताकि यहां सीएम समेत अन्य अधिकारियों को कोरोना वायरस से किसी तरह की परेशानी न हो।

हर वार्ड में सफाई का इंतजाम हो रहा है, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए विशेष टीम हर वार्ड में छिड़काव कर रही है।

-हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त पटना नगर निगम

Posted By: Inextlive