फाइनली संजय दत्‍त ने टाडा कोर्ट में सरेंडर करके 20 साल लंबी दास्‍तान को पूरा कर दिया. 16 मई 2013 को करीब चार बजे सरेंडर की प्रोसेज पूरी हो गयी और उन्‍हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब वो ऑर्थर रोड जेल से पुणे के यरवदा सेंट्रल जेल भेज दिए जायेंगे.

कल जब संजय दत्त ने अपनी यरवदा जेल मे सरेंडर करने की पिटीशन वापिस ली थी और ये कंफर्म कर दिया था कि वो टाडा कोर्ट में ही सरेंडर करेंगे तबसे ही संजय दत्त के रेजिडेंस और कोट्र परिसर के साथ साथ जेल परमाइसेस में भी गहमा गहमी बढ़ गयी थी. हर जगह बस एक ही सवाल था अब आगे क्या होगा सब कुछ कैसे होगा. लेकिन फाइनली सारी हलचल पर करीब साढ़े जीन साल के लिए फुलस्टॉप लग गया है संजू बाबा जेल पहुंच गए.
इससे पहले जब संजय दत्त ने सरेंडर किया और उन्हें जेल शिफ्ट किया गया 15 मई का दिन और सारी रात बेहद टेंस और बिजी रही. पहले ऑथर रोड जेल में किसी ने लेटर भेजा कि संजय दत्त को जान से मार डाला जाएगा. फिर संजय दत्त के रेजिडेंस के बाहर हिंदू राष्ट्रीय सेना के एक्टिविस्ट ने काफी हंगामा किया.

शाम ढलते ढलते संजय के वैलविशर और फ्रेंडस उनसे मिलने उनके घर पहुंचने लगे. देर शाम उनके फास्ट फ्रेंड और ऑलमोस्ट फैमिली मेंबर सलमान खान और अजय देवगन उनसे मिलने पहुंचे, इन्हीं दोनों पर संजय की अब्सेंस में उनकी फेमिली और बिजनेस की देखभाल की रिस्पांसिबिलिटी है. इसके अलावा 16 की अर्ली मार्निंग से भी तमाम बॉलिवुड के लोग और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी पसर्नेलिटीज उनसे मिलने आने लगीं.
संजय के रेजिडेंस के बाहर हंगामें और मीडिया के जमावड़े को देखते हुए टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट कर दिए गए. बताया जा रहा है कि गहमा गहमी, टेंशन और थकान के चलते संजय को 16 तारिख को हल्का फीवर भी आ गया. तकरीबन 1.30 बजे दोपहर को संजय अपने रेजिडेंस इंम्पीरियल हाइट्स से बाहर निकले मीडिया की साइड में वेव किया और अपनी सिस्टर प्रिया दत्त और वाइफ मान्यता के साथ टाडा कोर्ट के लिए चल दिए. उनके साथ इस जर्नी में डायरेक्टर महेश भट्ट भी शामिल थे. फ्रेंड बाबा सिद्दकी और बंटी वालिया भी उनके साथ गए. कोर्ट परमाइसेस में संजय के एंटर करते ही अफरा जफरी मच गयी और बेकाबू भीड़ के चलते संजय को बेच तक पहुचंने में काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके चलते 2.45 तक ख्त्म होने वाला कोर्ट का प्रोसीजर 3 बजे तक शुरू भी नहीं हो सका.

कोर्ट पहुंच कर उन्होंने कुछ फार्मेलटीज पूरी कीं जिसमें मेडिकल नीड्स और कुछ खास डिजायर्स के बारे इनफारमेशन देना शामिल था. कोर्ट ने उनकी सिगरेट की डिमांड रिफ्यूज करके उन्हें सिगरेट छोड़ने की एडवाइज दी. कोर्ट से वो पहले ऑर्थर रोड जेल जायेंगे जहां से उन्हें पुणे की यरवदा जेल भेज दिया जाएगा. जहां अब उन्हें करीब 42 मंथ का टाइम स्पेंड करना है. इस दौरान उन्हें जेल की 15170 नंबर की ड्रेस पहननी होगी और जेल का बना खाना ही खाना होगा क्योंकि जेल अथॉरटीज ने क्लियर कर दिया है कि उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा. वैसे वो अभी एक महीने तक घर को खाना खा सकते हैं और करीब 15 दिन उन्हें फैन भी अवेलेबल कराया जाएगा. बीच में हो सकता है कि वो कुछ दिन के लिए पैरोल पर बाहर आयें. उस टाइम वो केवल अपने घर पर रह सकते हैं और फेमिली को टाइम दे सकते हैं.

Posted By: Kushal Mishra