संजय दत्‍त आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। जीवन के कई अप्‍स एण्‍ड डाउन से गुजर कर यहां तक पहुंचे संजय का बचपन बेहद खूबसूरत हुआ करता था ये बात उन्‍होंने खुद कई बार बताई है। एक साक्षात्‍कार के दौरान उनके पिता सुनील दत्‍त और परिवार के कुछ लोगों ने संजय के बचपन के कुछ किस्‍से सुनायें और बताया कि बचपन में वे बेहद जिद्दी पर रहमदिल बच्‍चे थे।

लाड़ प्यार में हुए जिद्दी
29 जुलाई 1959 को बॉलीवुड एक्टर्स नरगिस और सुनील दत्त के घर पैदा हुए संजय दत्त। घर में लोग उन्हें संजू बाबा कहते थे। संजय अपनी मां के बेहद लाडले थे। वैसे भी वे घर के पहले बच्चे थे लिहाजा सबका लाड़ प्यार भरपूर मिला। जिसका नतीजा ये हुआ कि संजय जिद्दी होने लगे। वे एक बार जो जिद्द कर लेते उसे पूरा करवाये बगैर नहीं मानते थे। संजू के बचपन की कहानी सुनाते हुए उनके पापा ने कुछ खास घटनायें बताई थीं।
नौ साल की उम्र में ही कंपोज कर दिया अपना पहला गाना फंटूश

इटली की सड़कों पर फैले संजू
सुनील दत्त ने बताया कि एक बार वे संजय को लेकर इटली गए थ्ो। वहां उन्हें और नर्गिस को एक जरूरी मीटिंग करनी थी। वे एक रेस्टोरेंट में बैठे अपने मेहमान का इंतजार कर रहे थे जब वहां संजय को एक घोड़ा गाड़ी दिख गयी। बस फिर क्या था संजय जिद्द पर आ गए थे कि उन्हें फौरन घोड़ा गाड़ी में बैठना है। सुनील दत्त ने कहा कि अभी मीटिंग के बाद हम उसे घोड़ा गाड़ी बैठा देंगे पर संजू बिलकुल नहीं माने और वहीं सड़क पर लोटने-रोने लगे। आते जाते लोग उन्हें देख रहे थे और नरगिस-सुनील को एक सख्त माता पिता के तौर पर कमेंट कर रहे थे जो उन्हें बेहद खराब लग रहा था। इस बीच वो मेहमान भी आ गए जिनके साथ्ज्ञ मीटिंग थी और उन्होंने संजय के रोने की वजह पूछी। इसके बाद उन्होंने राय दी कि क्यों ना घोड़ा गाड़ी में बैठकर ही मीटिंग कर ली जाये। इसके बाद सब लोग संजू को लेकर घोड़ा गाड़ी में बैठे और वे शांत हुए।
पांच साल पुराने प्रेम विवाह को तोड़ कर दोस्त के प्यार में पड़ी किरण खेर और कर ली शादी

रहम दिल जिद्दी
वैसे संजय दत्त जितने जिद्दी थे उतने ही रहम दिल भी थे। एक बार सर्दियों वे अपनी मां के साथ दिल्ली आये और उनकी मम्मी ने बड़े प्यार से एक कीमती जैकेट उनको पहनाई। जैकेट पहन कर संजू घर के बाहर घूम रहे थे जब ठंड से ठिठुरते हुए एक बच्चे को उन्होंने देखा। अंदर आकर वे बेहद उदास हो गए और कुछ खाने से भी इंकार कर दिया। इस पर जब मां नरगिस ने वजह जाननी चाही तो उन्होंने बच्चे के बारे में बता कर कहा कि वो अपनी जैकेट उसे देना चाहते हैं। नरगिस ने उन्हें इजाजत देदी और वे जैकेट बच्चे को दे आये तभी जाकर उन्होंने खाना खाया। इसी तरह एक बार वे अपनी मम्मी के साथ स्कूल से घर आ रहे थे। रास्ते में गाड़ी एक मिल्क बूथ पर रुकी और वहां उनके ड्राइवर ने एक छोटे बच्चे को गाड़ी में स्क्रैच लगाने पर कस कर डांट दिया। इससे आहत संजय ड्राइवर से तो नाराज हुए ही बुरी तरह रोने भी लगे। आखिर वे तभी माने जब उस बच्चे को दुबारा ढूंढ कर लाया गया और उसे बादाम वाला दूध पिलाया गया।  
बॉलीवुड स्टार्स जिनकी हो चुकी है एक से ज्यादा शादियां

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth