बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त के जेल से बाहर के आने के बाद लगातार खुशियां मना रहे हैं। उनके घर आने जाने और मिलने वालों का सिलसिला अभी खत्‍म नहीं हुआ। ऐसे में देर रात तक पार्टी आदि की वजह से उनके पड़ोसी उनसे परेशान हो चुके हैं। जिसके चलते हाल ही में पड़ोसियों ने फोन करके पुलिस बुला ली।


देर रात तक पार्टीजेल से बाहर आने के बाद अपने शौक के मुताबिक अभिनेता संजय दत्त मुंबई के इम्पीरियल व्हाइट्स वाले अपने घर में देर रात तक पार्टियां करते हैं। जिसमें उनके कई सारे करीबी दोस्त आदि शामिल रहते हैं। उनकी पार्टी में देर रात म्ूयजिक आदि चलता है। म्यूजिक तेज होने से उनके पड़ोसी काफी परेशान रहते हैं। नींद न आने की वजह से पड़ोसियों को काफी नुकसान होता है। ऐसे में परेशान पड़ोसियों में एक डॉक्टर दंपत्ति ने पुलिस में 56 वर्षीय  अभिनेता के खिलाफ इसकी शिकायत कर दी।  डॉ. अमिताव पाली हिल रेजिडेंट्स असोसिएशन के चेयरमैन है। जिससे संजय दत्त के खिलाफ शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत रात में ही उनके घर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद भी सुबह 4 बजे तक स्पीकर बंद नहीं कराए जा सके।पड़ोसी बेहद नाराज
वहीं संजय दत्त की इस हरकत को लेकर उनके नाराज पड़ोसियों ने एकजुट होकर उनसे बात करने का प्लान किया है।  डॉ. अमिताव पाली का कहना है कि संजय का यह पार्टी वाला शौक काफी पुराना है। जेल से आने के बाद भी इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ। गौरतलब है कि अभिनेता संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल से 42 महीने की सजा काटकर 25 फरवरी को जेल से बाहर आए है। अभिनेता संजय दत्त को 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े ममले में दोषी ठहराया गया था।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra