संजय दत्त फ्राइडे को अपने बद्रर इन लॉ कुमार गौरव के साथ एक प्राइवेट प्लेन से मुंबई से गुना पहुंचे और वहां से बाई रोड दतिया के फेमस पीतांबरा टैंपल के लिए निकल गए.


पीतांबरा पीठ शांति और समृद्वि प्रदान करने वाले टेंपल के तौर पर फेमस है. संजय दत्त को यूं भी काफी गॉड बिलीवर शख्स के रूप में पहचाना जाता है. नेचुरल है कि वो अपनी इन दिनों अपनी डिस्टर्ब मेंटल सिचुएशन से रिलीफ पाने के लिए इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट के बाद संजय को जल्दी ही 1993 मुंबई ब्लास्ट  केस में इललीगल आर्म्स पजेशन की सजा पूरी करने के लिए सरेंडर करना है. इसके चलते इन दिनों वे काफी डिस्टर्ब हैं और जल्दी  से जल्दी अपनी फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट करके कुछ टाइम अपनी फेमिली को भी देना चाहते हैं. इसी दौरान शायद वो ईश्वर से अपनी गलतियों की माफी और टफ टाइम को हैंडल करने की शक्ति भी मांगना चाहते हैं. शायद इसीलिए वो आज पीतांबरा पीठ पहुंचे.
वैसे तो यह संजय की प्राइवेट और सीक्रेट विजिट थी पर फिर भी उन के कुछ फैंस गुना एयरर्पोट और उस रोड पर गैदर हो गए जिससे संजय को गुजरना था, ताकि वो उनकी एक झलक देख सकें. संजय कुर्ता और धोती पहने हुए मां पीताम्बरा के दर्शन के लिए पहुंचे. वे दतिया पहुंच कर मां के दर्शन और पूजा करके आज ही मुंबई के लिए वापस रवाना हो जायेंगे. हांलाकि गुना के कंपेरिजन में ग्वालियर, झांसी या शिवपुरी के एयरर्पोट दतिया के ज्यादा करीब पड़ते लेकिन ग्वालियर और झांसी के एयरर्पोट पर एयर र्फोस के ट्रेनिंग सैशन चल रहे हैं और शिवपुरी सेफ नहीं समझा जाता इसलिए संजय दत्त गुना पहुंचे और वहां से बाई रोड दतिया गए.

Posted By: Kushal Mishra