बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज वापस यरवडा जेल पहुंच गए. अधिकारियों ने कहा कि दत्त को मिली चार हफ्तों की पैरोल खत्म हो गई है. संजय दत्त पुणे में हाई सिक्योरिटी वाले यरवडा जेल में 42 महीने की अपनी बची सजा काट रहे हैं.


संजय दत्त 1 अक्टूबर को 15 दिन के लिए फरलो पर जेल से बाहर आए थे. अधिकारियों ने कहा कि उनकी जरूरत को देखते हुए बाद में उन्हे पैरोल दे दी गई थी और छुट्टियों का ड्यूरेशन 15 दिन बढ़ा दी गई थी, जो ट्यूजडे को पूरी हो गई. संजय दत्त ने वापस जेल जाने से ठीक पहले मुंबई में रिपोर्टस से कहा कि मैं आप सभी के कोपोरेशन और सपोर्ट के लिए थैंकफुल हूं. मेरी तरफ से सभी को दीवाली की शुभकामनाएं. फरलो पर उनके बाहर आने के समय से ही मीडिया में अफवाहें उड़ रही थीं कि उनकी सजा की ड्यूरेशन कम हो सकती है या उन्हें क्षमादान मिल सकता है. हालांकि लास्ट फ्राइडे राज्य के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि इस संबंध में उन्हें केंद्र से किसी तरह का आदेश नहीं मिला है.
दूसरी तरफ बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने क्षमादान या सजा की अवधि कम करने के लिए किसी भी तरह के प्रस्ताव का विरोध किया है. पार्टी का कहना है कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा और दूसरे अपराधी भी क्षमादान याचिका का गलत उपयोग कर सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav