अब तक किसी किस्म की दया ना मांगने की बात करने वाले संजय दत्त ने लगता है अपना इरादा बदल दिया है और अब वे रिव्यू पिटीशन दायर करने के लिए रेडी हैं. क्‍या इसकी एक वजह आमिर का फिल्‍म पीके के लिए मिलने वाला सर्पोट भी है.

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस में 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा का आर्डर दिया था. जिसके बाद पूरे बालिवुड में हंगामा खड़ा हो गया था. कई एक्टर्स से लेकर पॉलिटिकल लीडर्स तक लोगों ने संजय के लिए माफी की अपील करनी स्टार्ट कर दी थी. जस्टिस माकर्डेंय कॉटजू ने तो प्रेसिडेंट और गर्वनर तक अपनी माफी की अपील भेज भी दी थी. उस टाइम संजय दत्त ने कहा था कि वे किसी माफी के लिए अपील नहीं करेंगे और कोर्ट के आर्डर को रेस्पेक्ट करते हुए शेड्यूल टाइम में सरेंडर कर देंगे. मीडिया के सामने अपनी सिस्टर प्रिया के साथ आए संजू अपनी बात कहते कहते उनके गले लग कर रो भी पड़े थे.

आमिर का सहारा
अब जब उनके सरेंडर करने का टाइम पास आ रहा है लगता है संजय दत्त को लगने लगा है कि बिना माफी की कोशिश किए जेल चले जाने में कोई समझदारी नहीं है. इसीलिए उन्हों ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के बारे में डिसाइड कर लिया है. यह पिटीशन दिल्ली की लीगल टीम ने तैयार की है और उसे एक दो दिन के अंदर फाइल किया जा सकता है. ऐसा लगने के पीछे एक बड़ी वजह आमिर जैसे पर फेक्शनिस्ट एक्टर का हम्बल बिहेवियर भी हो सकता है. आमिर फिल्म पीके में संजय के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने संजय के पास टाइम की कमी को देखते हुए सब कुछ छोड़ कर सुजू और अपने एक साथ होने वाले सीन्स की शूटिंग पहले करने का डिसीजन लिया है और डायरेक्टर राजकुमार हीरानी को ये सींस जल्दी रेडी करने के लिए कहा है. इस बात से संजय बहुत इंप्रेस हैं और उन्हें लगता है कि फिल्में पूरी करने के लिए उन्हें भ्ज्ञी टाइम मैनेज करने की कोशिश करनी चाहिए.
 
अब ये कहना तो अभी मुश्किल है कि इस पिटीशन का क्या असर होता है लेकिन हो सकता है कि इमिडीएट रिलीफ के तौर पर संजू को इससे थोड़ा टाइम और मिल जाए और वो अपनी फिल्मों काम पूरा कर सके जिसमें वे इन दिनों तेजी से लगे हुए हैं. कोर्ट चाहे तो इस पिटीशन को सस्पेंड कर सकती है जिसके बाद संजय रैमिडिएल पिटीशन दे सकते हैं. वैसे अगर बॉलिवुड और कुछ पॉलिटीशियन संजय के फेवर में हैं तो ब्लास्ट  विक्टिम्स की फेमलीज और कुछ पॉलिटीशियन संजय को माफ करने के अगेंस्ट भी हैं. गर्वनर के पास माफी के अगेंस्ट करीब 25 अप्लीकेशंस पहुंच चुकी हैं.

Posted By: Kushal Mishra