इललीगल आर्म्स पजेशन के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट से पांच साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशाला से मिलने अब कभी अमेरिका नहीं जा पाएंगे. इसके साथ ही वर्ल्ड की करीब 90 परसेंट कंट्रीज में उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी.


भले ही उनकी सजा माफ कर दी जाए या उन्हें जेल न जाना पड़े इसके बावजूद अमेरिका सहित वर्ल्ड  की 90 परसेंट कंट्रीज में उनके एंट्री पर पर बैन लग जाएगा. अमेरिकी लॉ के अंडर किसी भी क्रिमिनल को वीजा नहीं दिया जाता है. त्रिशाला संजय की फर्स्ट वाइफ ऋचा शर्मा की बेटी है. ऋचा की डेथ के बाद से वह अमेरिका में अपने नाना नानी के साथ रह रही हैं. संजय के एक क्लोज फ्रेंड ने बताया, ‘संजय के पासपोर्ट पर पिछले पांच साल से रोक लगी हुई है. अब्रॉड में फिल्म की शूटिंग के लिए जाने से पहले उन्हें कोर्ट से परमीशन लेनी पड़ती थी.


हालांकि उन्हें हमेशा यही उम्मीद रहती थी कि वह जल्द ही अमेरिकी वीजा हासिल कर लेंगे और अपनी बेटी से मिलने वहां जा सकेंगे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट के बाद संजय के लिए अमेरिकी वीजा हासिल करना प्रैक्टिकली इंपॉसिबल हो गया है. सजा माफ किए जाने के बाद भी अमेरिका उन्हें वीजा नहीं देगा. इसके अलावा दुनियाभर के करीब 90 परसेंट कंट्रीज में उनकी एंट्री पर बैन लग जाएगा.

संजय के लिए सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर एक बड़ा झटका साबित हुआ है. उनकी कई फिल्में मझधार में फंसी हुई है. इतना ही नहीं उनके प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्म ‘हसमुख पिघल गया’ की शूटिंग अप्रैल के सेकेंड वीक से स्टार्ट होनी है. अब अगर संजू बाबा जेल चले जाते हैं, तो पीछे से प्रोडेक्शन का सारा काम उनकी वाइफ मान्यता सलमान और अजय देवगन की हेल्प से मैनेज करेंगी.

Posted By: Kushal Mishra