डीएम ने सुझाव और सुधार के लिए गठित की टीमें

ALLAHABAD: शहरी क्षेत्र के हॉस्पिटल्स में आग से लड़ने की बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए डीएम संजय कुमार ने स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया है। इसका काम हॉस्पिटल्स का भौतिक निरीक्षण कर वहां अग्निशमन यंत्रों में पाई गई कमियों में सुधार के लिए सुझाव देना होगा। इसमें बेली हॉस्पिटल और टीबी हॉस्पिटल में डॉ। आरएस ठाकुर, डॉ। एसएन चतुर्वेदी, एफएसओ लालजी गुप्ता, कॉल्विन हॉस्पिटल, एमडीआई हॉस्पिटल और डफरिन हॉस्पिटल में डॉ। आरके मिश्रा, डॉ। एके चड्ढा, डॉ। वंदना श्रीवास्तव, सीएफओ आईके तिवारी और एसआरएन हॉस्पिटल व चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डॉ। करुणाकर द्विवेदी, डॉ। आरके यादव सहित एफएसओ नैनी राम कुमार को शामिल किया गया है। डीएम ने कहा कि सीएमओ और सीएफओ अपने विभागों के नोडल हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी टीमों से जांच और आख्या की रिपोर्ट प्राप्त कर 25 जुलाई तक उपलब्ध कराएंगे।

Posted By: Inextlive