बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। कभी वह फिल्‍म की कहानी को लेकर तो कभी अभिनेत्रियों ने द्वारा पहने गए भारी भरकम कपड़ों को लेकर। ऐसे में इस बार यह फिल्‍म इस बार अपने आईना महल को लेकर छा गई है। कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने अब तक का सबसे महंगा सेट बनवाया है।


मुगल-ए-आजम अब पीछेकभी सबसे महंगे सेट के लिए मशहूर हो चुकी फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' अब पीछे छूट गई है। हालांकि इस बार भी इस सेट को किसी और ने नहीं बल्कि खुद निर्देशक संजय लीला की दूसरी फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। फिल्म मुगल-ए-आजम के शीशमहल की तरह आईना महल में भी एक गाना फिल्माया गया है। यह भव्य सेट काफी खूबसूरत है। इस सेट को बनाने में लगभग 35 दिन लगे। इसे मशहूर डिजायनर सुजीत श्रीराम और सलोनी ने डिजाइन किया है। इस सेट पर जो आइने इस्तेमाल किए गए हैं उन्हें खास जयपुर से मंगाया गया है। इतना ही नहीं इन आईनों को खुद रचनात्मक पर्यटकों ने खुद चुना हैं। सूत्रों की मानें तो इसमें करीब 20 हजार से अधिक आईए लगे हैं। 12,500 स्क्वेर फीट जगह
इसके अलावा सबसे खास तो यह है कि भव्यता के प्रतीक इस विशाल सेट को बनाने के लिए लगभग 12,500 स्क्वेर फीट जगह का इस्तेमाल हुआ है।वहीं इसके पहले फिल्म मुगले आजम का सेट भी अपनी भव्यता को लेकर चर्चा में रहा है। इस फिल्म का शीशमहल में भी कई छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों का लगाए गए थे। इसे बनाने में भी करीब 40 दिन का समय लगा था। गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली इन दिनों रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का निमार्ण कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म बाजीराव मस्तानी 18 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra