फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' के बाद संजय लीला भंसाली अब अपने नए प्रोजेक्‍ट की ओर मुड़ गए हैं। वहीं उनके मुड़ने के साथ-साथ दर्शकों को भी नई उम्‍मींद बंध गई है एक बेहरतीन फिल्‍म मिलने की। खबर है कि भंसाली अब जाने-माने कवि और गीतकार साहिर लुधियानवी पर अपनी अगली फिल्‍म बनाने जा रहे हैं।

ऐसी है जानकारी
फिल्म को लेकर अब वह काम शुरू करने की तैयारी में हैं। मालूम ये भी पड़ा है कि फिल्म का नाम 'गुस्ताखियां' होगा। फिल्म का निर्माण उनके भंसाली प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा। इस बात को लेकर खुद भंसाली ने बताया है कि साहिर की गुरूर, उनकी नज्में और उनकी नजाकत ना सिर्फ उनको बल्कि पूरे फिल्म उद्योग को प्रभावित करती है।
ऐसी है साहिर लुधियानवी की कहानी
उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी प्रेमकहानी अधूरी ही रही और जिस दर्द से वह गुजरे उसने उन्हें कुछ चमत्कारिक लिखने में बहुत ज्यादा मदद की। उन्होंने ये भी कहा कि वह उनसे खास लगाव महसूस करते हैं। बाजीराव से लेकर अब तक की सभी फिल्मों में उनके सारे मुख्य पात्र उनसे प्रभावित हैं और इनमें से कोई भी प्यार से महरूम नहीं है।
सितारों के बारे में नहीं मिली कोई जानकारी
अभी फिलहाल सिर्फ फिल्म के बारे में ऐसी जानकारी दी गई है। फिल्म के सितारों और अन्य विवरण की घोषणा नहीं की गई है। उसको जानने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। वैसे भंसाली की फिल्मों में स्टार कास्ट को लेकर भी दर्शकों में उत्सुक्ता का बना रहना लाजमी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह उसके लिए भी कसकर चुनाव के बाद ही कोई फैसला लेते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma