पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कप्तानी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। गावस्कर का मानना है कि वर्ल्डकप हार के बाद सलेक्शन कमेटी को इसकी समीक्षा करनी चाहिए थी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। वर्ल्डकप 2019 में भारत की हार के बाद विराट कोहली के कप्तान बने रहने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुश नजर नहीं हैं। लिटिल मास्टर का कहना है सलेक्टर्स को इस पर मीटिंग करनी चाहिए थी। हालांकि गावस्कर के इस सवाल का उत्तर संजय मांजरेकर ने दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय का कहना है सलेक्टर्स को अपने पद पर बने रहते हुए ईमानदारी भी दिखानी पड़ती है। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'मैं विनम्र होकर कहना चाहूंगा कि, मैं गावस्कर सर की उस बात से असहमत हूुं जिसमें उन्होंने भारतीय सलेक्टर्स और विराट कोहली की कप्तान पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। वर्ल्डकप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक नहीं रहा। टीम ने सात मैच जबकि सिर्फ दो में हार मिली। वहीं आखिरी मैच भी रोमांचक मोड़ तक गया था। सलेक्टर्स के रूप में पद से ज्यादा जरूरी ईमानदारी है।'

Respectfully disagree with Gavaskar Sir with his views on Indian selectors & Virat being retained as capt. No, Ind did not put in a ‘much below par WC performance’, they won 7 lost two. Last one very narrowly. And integrity a far more important quality as selector than stature.

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) 29 July 2019


कोहली की कप्तानी की हो समीक्षा
विराट कोहली को विंडीज दौरे के लिए जबसे कप्तान नियुक्त किया गया है। सुनील गावस्कर इस बात से काफी नाराज हैं। गावस्कर का मानना है कि जब कोई टीम वर्ल्डकप हारकर आती है तो कम से कम उसका रिव्यू तो करना चाहिए। सलेक्शन कमेटी को कप्तान और टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करनी चाहिए। यही नहीं गावस्कर ने सलेक्शन कमेटी को कठपुतली तक कह दिया।
विराट ने बताई रोहित के साथ लड़ाई की सच्चाई, कोच बोले- अब पत्नियां भी खेलेंगी क्रिकेट
दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया
एक महीने लंबे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को रवाना हो गई। भारत को विंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीम के सभी सदस्यों ने मुंबई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़ी।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari