केंद्रीय मंत्री दानवे द्वारा किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ बताने के बाद संजय राउत ने कहा कि सरकार को इसे गंभीरता ने लेना चाहिए। केंद्र सरकार को मंत्री की सूचना पर पड़ोसी देशों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरा मामला...


मुंबई (एएनआई)। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है वाले बयान पर अब शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार किया। शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि अगर एक केंद्रीय मंत्री के पास किसानों के आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान की जानकारी और दावा है, तो केंद्र सरकार को मंत्री की सूचना पर कार्रवाई करनी चाहिए। रक्षा मंत्री को तुरंत चीन और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए। राऊत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों को इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करनी चाहिए।किसानों के आंदोलन में पाकिस्तान और चीन का समर्थन
इसके बाद शिवसेना नेता ने आगे दावा किया कि सरकार किसानों के मुद्दों को हल नहीं करना चाहती है और चल रहे आंदोलन को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते थे, तो विरोध अब तक समाप्त हो गया होता। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर एक सभा को संबोधित करते हुए दानवे ने कहा था कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में पाकिस्तान और चीन का समर्थन है। दिल्ली में जो किसान आंदोलन हो रहा है, वह किसानों का नहीं है। केंद्र सरकार हमारे किसानों के लाभ के लिए खर्च करने के लिए तैयार है। इन विरोध प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान जैसे देशों का हाथ है।

Posted By: Shweta Mishra