AAP Leader Sanjay Singh Suspended : आम आदमी पार्टी के संजय सिंह का आज मंगलवार को भी संसद परिसर में धरना जारी है। संजय सिंह को सोमवार को मणिपुर हिंसा मुद्दे पर अनियंत्रित व्यवहार के लिए संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। AAP Leader Sanjay Singh Suspended : मणिपुर हिंसा मुद्दे पर अनियंत्रित व्यवहार के कारण संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित किए गए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को भी अपना धरना जारी रखा। सोमवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह संसद परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। सोमवार को संजय सिंह के निलंबन का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने पेश किया था।

हर रात की सुबह होती है।
संसद का परिसर।
बापू की प्रतिमा।
मणिपुर को न्याय दो। pic.twitter.com/LgDE3I4aBi

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 25, 2023

विपक्षी सांसद भी इसमें शामिल हुए
सोमवार दोपहर और सोमवार रात को संजय सिंह के साथ कई अन्य विपक्षी सांसद भी इसमें शामिल हुए, जिनमें कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना (यूबीटी) आरएस सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देब और अन्य शामिल थे। विपक्षी सांसद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विस्तृत बयान और मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra