Sant Ravidas Jayanti 2022 : संत रविदास की जंयती आज माघ पूर्णिमा को मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके अलावा पीएम मोदी आज दिल्ली के रविदास मंदिर पहुंचे हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Sant Ravidas Jayanti 2022 : देश में आज बुधवार को गुरु रविदास की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे हैं। पीएम ने यहां पर पूजा अर्चना की है। वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नागरिकों को बधाई दी और ट्वीट करते हुए कहा कि गुरु रविदास जयंती की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महान संत गुरु रविदास जी ने बिना किसी भेदभाव के प्रेम और समानता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। आइए हम सभी अनुसरण करके समानता, सद्भाव और समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान दें। गुरु रविदास जी द्वारा दिखाया गया मार्ग।

Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi's Karol Bagh on the occasion of Ravidas Jayanti pic.twitter.com/m7iGYiIWKR

— ANI (@ANI) February 16, 2022


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ट्वीट कर कहा कि महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संत हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एकजुट करने के लिए समर्पित थे। उन्होंने ट्वीट किया कि संत रविदास जी का जीवन हर व्यक्ति को समान अधिकार और न्याय देकर समाज को एकजुट करने के लिए समर्पित था। मैं सद्भाव और सद्भाव के प्रतीक पूज्य संत श्री रविदास जी के चरणों में नमन करता हूं।
रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविदास मंदिर जाएंगे। संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन से जुड़े थे और उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा का दिन है।

Posted By: Shweta Mishra