JAMSHEDPUR: बुधवार को ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइस्फा) के क्भ् फिल्म महोत्सव का आगाज किया गया। पहले दिन ज्यूरी सदस्यों के लिए फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। ज्यूरी ने पहले दिन दो संताली फिल्में देखी। इसमें एक फिल्म नेपाल में बनी संताली फिल्म बोनोदोल थी तो दूसरी दुमका में बनी संताली फिल्म कृष्ण द वॉरियर। फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन टाटा स्टील के अनिल उरांव ने किया। उद्घाटन के बाद अनिल उरांव ने कहा कि संताली फिल्मों को पहचान दिलाने की दिशा में आइस्फा का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आइस्फा के इस आयोजन से क्षात्रीय फिल्मों को मंच मिल रहा है और वे आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर जिरेन जेवियर टोपनों ने भी विचार रखे। आइस्फा के फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी स्क्रीनिंग के बाद शहर में कई स्थानों पर आम लोगों के लिए फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

क्भ् को होगा पुरस्कार वितरण

जबकि क्भ् अप्रैल को इस फिल्म फेस्टिवल का समापन भव्य फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह के साथ गोपाल मैदान में होगा। इस बार आइस्फा की ओर से फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ इंडीजिनस मिस इंडिया कांटेस्ट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आदिवासी बालाओं को अपनी संस्कृति व पहनावे को शोकेस करने का मौका मिलेगा। बहरहाल बुधवार को ट्राइबल कल्चरल सेंटर (टीसीसी) सोनारी में हुए ज्यूरी स्क्रीनिंग के उद्घाटन समारोह में आइस्फा के अध्यक्ष रमेश हांसदा, सुरेंद्र टुडू, दशरथ हांसदा, सागेन हांसदा, भुआ हांसदा, दिनेश हांसदा, गौरी टुडू, मानी सोरेन, साहिल हांसदा, मंजुला मांडी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive