सपना चौधरी ने कहा 'किसी भी चीज को लेकर जबरदस्ती नहीं की जा सकती. इसको जबरदस्ती तूल दिया जा रहा है।'

मुंबई (ब्यूरो): एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के मी टू कैंपेन के तहत सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ आवाज उठाई थी। ज्यादातर एक्ट्रेसेज और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने इस कैंपेन को सपोर्ट किया है, लेकिन मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इसे बकवास बताया है।

यह सबसे बेकार है

हाल ही में सपना ने दैनिक जागरण को दिए एक खास इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म दोस्ती के साइट इफेक्ट्स के बारे में बात की। इस दौरान जब उनसे फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे मी टू कैंपेन को लेकर सवाल किया गया तो सपना ने कहा, यह सबसे बेकार चीज है, जितनी भी चीजें अभी तक ट्रेंड में आई हैं, उसमें से मी टू कैंपेन सबसे बेकार है, बकवास है।

तूल दिया जा रहा है

उन्होंने कहा, किसी भी चीज को लेकर जबरदस्ती नहीं की जा सकती. इसको जबरदस्ती तूल दिया जा रहा है। पहले कानून पास हुआ था कि लड़कियां दहेज का केस कर सकती हैं। अब दहेज हट गया है तो मी टू आ गया है। मी टू में भी यही हा रहा है कि किसी का काम नहीं हो रहा तो वह मी टू लगा रही है। मैं मानती हूं कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है वैसा ही यहां फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा है।

राहत फतेह अली खान पर स्मगलिंग का आरोप, ED ने थमाया नोटिस

आलिया ने दोगुनी कीमत देकर यहां खरीदा फ्लैट, जानें डबल रकम देने की वजह

Posted By: Kartikeya Tiwari