बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 25वां बर्थडे मना रही हैं। सारा एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। माता-पिता की तरह बेटी सारा ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अब तक तीन हिट फिल्में दे चुकी हैं।

मुंबई (मिडडे)। सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त 1995 को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर हुआ था। सारा का एक छोटा भाई इब्राहिम है, जो उनसे आठ साल छोटा है। सारा अली खान ने 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक किया। सारा के माता-पिता सैफ और अमृता का तलाक 2004 में हुआ था जब वह 11 साल की थी। हालांकि इसके सात साल बाद सैफ ने 2012 में अभिनेत्री करीना कपूर खान से शादी की। कपल का एक बेटा तैमूर अली खान है।

सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की केदारनाथ से बॉलीवुड में शुरुआत की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद सारा की दूसरी फिल्म 'सिम्बा' थी, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया। यह फिल्म भी सुपरहिट रही।

View this post on Instagram The one person that has always been the definition of peace ☮️, the epitome of love ❤️ and the personification of Mickey Mouse 🐭 Love you Abba 👨👧

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jul 15, 2020 at 3:51am PDT

सारा अली खान की तीसरी फिल्म थी इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2'। इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन थे। यह फिल्म, इम्तियाज की 2009 की सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण-स्टारर की रिमेक थी जिसमें आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा ने भी अभिनय किया। फिल्म में सारा के किरदार का नाम जो है और कार्तिक के किरदार का नाम वीर है।

View this post on Instagram Bangle Ke Peeche 🏡 🌈😈🤷♀️☂️🔮💜

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Jul 11, 2020 at 7:11am PDT

सारा जल्द ही 1995 की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक में वरुण धवन के साथ दिखाई देंगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है। इसके अलावा सारा के पास धनुष और अक्षय कुमार के साथ आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' भी हैं। यह फिल्म हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित है जो 2021 में रिलीज होगी।

View this post on Instagram

Through thick and thin (Literally 🐣🐥👧🏻👩🏻🎃) Known you for 8,395 Din.. 🗓 Thick as thieves, close as Kin💓👭 If you two are my friends I&यll always Win 👑 @ishroff @vedikapinto

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on May 13, 2020 at 8:52am PDT

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari