एसएसटी कमीशन के चेयरमैन राजकुमार वेरका ने दावा किया है कि पाकिस्‍तानी जेल में हमले का शिकार हुए इंडियन सिटीजन सरबजीत की मौत हो गई.


वेरका ने दावा किया कि सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने फोन पर उन्हें यह जानकारी दी. वह बुधवार को पाकिस्तान से इंडिया लौट रही हैं. वेरका के मुताबिक लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल जहां सरबजीत का इलाज चल रहा है के डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है. अभी उनकी दो बेटियां व वाइफ वहीं हैं. कहा जा रहा है डॉक्टरों ने फैमिली से सरबजीत को वेंटिलेटर से हटाने की अनुमति मांगी है. इसके पहले पाकिस्तान के इंडियन गवर्नमेंट के मानवीयता के आधार पर सरबजीत को रिहा करने और उन्हें इलाज के लिए इंडिया भेजने के अनुरोध को ठुकरा दिया था. वहां के इंफार्मेशन मिनिस्टर आरिफ निजामी ने कहा है कि सरबजीत का बेस्ट पॉसिबल इलाज किया जा रहा है और उन्हें कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा.
दूसरी ओर इंडिया की फॉरेन मिनिस्ट्री ने सरबजीत पर हमले की ठीक से जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग दोहराई है. 

Posted By: Garima Shukla