सारधा चिटफंड मामले में ईडी की एक टीम ने बॉलीवुड स्‍टार और टीएमसी सांसद मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की है. मिथुन चक्रवर्ती ने इस मामले में किसी प्रकार से लाभांवित होने से इंकार किया है.


चार घंटे चली पूछताछईडी के अधिकारियों ने सारधा चिट फंड स्केम के संबंध में मिथुन चक्रवर्ती से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की है. ईडी ऑफिसर्स ने मिथुन चक्रवर्ती से पूछा कि उन्हें सारधा से कितने रुपये मिले और वह किस प्रकार से लाभांवित हुए हैं. इसके जवाब में मिथुन ने साफ लहजे में कहा कि सारधा की वजह से उनको फायदा नही बल्कि नुकसान हुआ है. सारधा से हुआ मिथुन को नुकसान


मिथुन चक्रवर्ती ने ईडी अधिकारियों को बताया कि सारधा कंपनी ने कई सारे चैनल खरीदे थे. इनमें से उन्हें एक चैनल के एक शो में एंकर के रूप में काम करने और सारधा ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था. इसके लिए एक निश्चित राशि देना भी तय हुआ था लेकिन कंपनी के बीच में ही बंद होने से चैनल भी बंद हो गया और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसके साथ ही मिथुन ने कहा कि वे ईडी को कुछ डॉक्यूमेंट भी सबमिट कर सकते हैं. मुंबई में हूई पूछताछइस केस की पूछताछ के लिए गुरूवार को कोलकाता से आए अधिकारियों ने मुंबई ईडी ऑफिस में मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की. यह पूछताछ लगभग चार घंटे तक चली और इस दौरान ईडी मुंबई ब्रांच के ऑफिसर्स अवेलेबल रहे.

बड़े-बड़े लोगों से हो सकती है पूछताछईडी के अधिकारियों के मुताबिक इस केस में कोलकाता की बड़ी-बड़ी हस्तियों से पूछताछ हो सकती है. गौरतलब है कि सीबीआई भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करोड़ो रुपये के सारधा फंड घोटाले की जांच कर रही है. इस मामले में सीबीआई कई बड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है.गौरतलब है कि टीएमसी राज्यसभा सांसद कुणाल घोष और सारधा प्रमुख अभी जेल में हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra