इंडियन हॉकी टीम को अपनी कप्‍तानी में कई प्रतियोगिताएं जिताने वाले सरदार सिंह का नाम राजीव गांधी खेल रत्‍न अवार्ड के लिए नामित किया गया है. सरदार के अलावा दानिश मुज्‍तबा और धरमवीर सिंह जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.


सरदार को राजीव गांधी अवार्डइंडियन हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह का नाम इस वर्ष के राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए नामित किया गया है. इस बार हॉकी इंडिया ने दानिश मुज्तबा, धरमवीर सिंह, वीआर रघुनाथ, पी आर श्रीजेश और एसवी सुनील के लिए अर्जुन अवार्ड की सिफारिश की है. महिला खिलाड़ियों में असुंता लाकडा, दीपिका, रानी, रितु रानी, सुशीला चानू और वंदना कटारिया का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए आगे बढ़ाया गया है. खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाएंगे अवार्ड


हॉकी इंडिया के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश करने के बाद कहा कि यह वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश का नाम रौशन किया है. ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को यह अवार्ड मिलता है तो इनके सम्मान में वृद्धि होगी. इस सम्मान से इन खिलाड़ियों की मेहनत को पूरे देश की तरफ से सम्मान मिलेगा. ज्ञात हो कि सरदार सिंह को वर्ष 2012 में ही अर्जुन अवार्ड मिल चुका है. सरदार की कप्तानी में ही टीम ने इंचियोन में गोल्ड मेडल जीतकर रियो ओलंपिक का रास्ता तय किया है. इसके अलावा वी आर रघुनाथ और धरमवीर इसी टीम का हिस्सा थे. वहीं पी आर राजेश खासे चर्चित और क्षमतावान गोलकीपर हैं. महिला खिलाड़ी भी हैं खास

अर्जुन अवार्ड के लिए जिन महिला खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई है उनमें से सारी की सारी अपने आप में खास हैं. जहां दीपिका FIH वर्ल्ड लीग राउंड 2 जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं तो वहीं रितु रानी जोरदार गोल मारती हैं. असुंता लाकड़ा को वर्ष 2009 में ही टीम में शामिल किया गया था.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra