-प्रायोगिक ज्ञान के लिए आवंटित फार्म में धान की रोपाई कर रहे थे छात्र

- खेत के नीचे बिजली की लाइन से आए करंट ने छात्रों को चपेट में लिया

Meerut : सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फार्म में प्रयोग के दौरान एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। छात्र प्रयोगिक ज्ञान के लिए धान की रोपाई कर रहे थे।

अचानक चीखने लगा

कृषि विवि में बीएससी कृषि विज्ञान के तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान (पीसीपी) के तहत फार्म में फसलों को उगाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। ग्रुप के छह छात्र गुरुवार को सुबह चार बजे से धान रोपाई कर रहे थे। खेत में पानी भरा था। इसी बीच विवेक वर्मा (20) पुत्र राम सागर निवासी हर गांव, सीतापुर धान की पौध लेने के लिए गया और अचानक चीखने लगा। करंट की चपेट में आने के भय से उन्होंने कपड़े से खींच कर विवेक को बाहर निकाला।

नहीं मिली एंबुलेंस

विवि के अधिकारियों को फोन पर सूचित कर एंबुलेंस मांगी गई तो पता लगा कि चालक नहीं है। लगभग आधा घंटा छात्र तड़पता रहा। सुरक्षा कर्मी बाइक में घायल छात्र को लेकर एसडीएस ग्लोबल अस्पतपाल में पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। साथी छात्रों ने बताया कि उन्हें भी करंट का झटका लगा।

Posted By: Inextlive