Sardhna: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दो नामांकन हुए। विधायक संगीत सोम ने रार्धना निवासी कुलदीप प्रजापति का नामांकन कराया। जबकि दूसरा नामांकन सपा से जुड़े झिटकरी गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया।

होगा कड़ा मुकाबला

विकास खंड कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव के सामने विधायक संगीत सोम ने कुलदीप प्रजापति का नामांकन कराया। इसके कुछ देर बाद राजेंद्र विश्वकर्मा ने नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। जांच में दोनों नामांकन सही पाए गए। शनिवार को नामांकन वापसी का दिन है। जबकि रविवार को मतदान होगा। एसडीएम ईशा दुहन ने भी ब्लॉक कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

रोहटा में बॉबी का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

विकास खंड कार्यालय में शुक्रवार को निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने अपनी भाभी का तीन सेट में काफी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और भारी फोर्स की तैनाती की गई थी। रोहटा ब्लॉक प्रमुख में एकमात्र नामांकन जमा होने के चलते निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। करीब डेढ़ बजे बॉबी पत्‍ि‌न चौधरी सतेंद्र सिंह ने प्रस्तावकों व अनुमोदकों के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार व एडीओ पंचायत विवेकानंद के सामने तीन सेट में अपना पर्चा दाखिल कराया। जांच के बाद एसडीएम रवीश गुप्ता, एआरओ पवन कुमार व बीडीओ रोहताश सिंह ने नामांकन पत्रों की सूची प्रस्तुत करते हुए अंतिम सूची चस्पा की। एक मात्र नामांकन दाखिल होने के चलते अब रोहटा ब्लॉक प्रमुख पद का निर्विरोध चुना तय हो गया है।

बिजेंद्र सिंह के घर में रहेगी प्रमुखी

विकास खंड रोहटा प्रमुख पद पर लगातार पांचवीं बार चौधरी बिजेंद्र या उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम का परचम लहराने से रिकॉर्ड कायम हो गया है। चौधरी बिजेंद्र पहली 1995 में रोहटा ब्लॉक प्रमुख के पद पर चुन कर आए थे। तभी से रोहटा ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी चौधरी बिजेंद्र के पास ही रही है। इस बार रोहटा ब्लॉक प्रमुख का पद महिला ओबीसी होने के चलते प्रमुख पद के लिए छोटे भाई सतेंद्र चौधरी की पत्‍ि‌न बॉबी को प्रमुख पद के लिए चुना। शुक्रवार को भारी दल बल के साथ भाभी की नामांकन दाखिल कराया। रोहटा ब्लॉक प्रमुख पद पर लगातार पांचवीं बार चुना जाना अपने आप में एक रिर्कार्ड है।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान प्रशासन के ओर से सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए थे। इस दौरान एसडीएम रवीश गुप्ता, सीओ गिरीश कुमार सिंह, एसओ रोहटा मुकेश कुमार, थाना कंकरखेड एसओ एसके राणा समेत भारी पुलिस फोर्स की तैनाती रही। इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई थी। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वहीं नामांकन प्रक्रिया के दौरान विकास खंड रोहटा कार्यालय के समस्त अधिकारी बीडीओ रोहताश सिंह, एडीओ आईएसबी रामवीर सिंह, अपर लिपिक रमेशचंद, आत्माराम, गोविंद, ग्राम सचिव मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

सरूरपुर में चार नामांकन

विकास खंड सरूरपुर में ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। इससे पूर्व छह नामांकन पत्र खरीदे गए थे। लेकिन शुक्रवार की दोपहर तक नामांकन जमा करने वाले प्रत्याशियों की संख्या शून्य थी। लेकिन दोपहर एक बजे के बाद ही पहला पर्चा सरूरपुर निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह ने अपने प्रस्तावक के साथ कार्यालय में आकर जमा किया। बाद में पिठलोखर निवासी श्रीमती ओमवीरी पत्‍ि‌न राजपाल तथा भलसोना निवासी योगेश पुत्र महेंद्र तथा अंत में सरूरपुर निवासी नरेश कुमार पुत्र रामशरण ने नामांकन पत्र जमा किए।

एसडीएम ने किया मुआयना

सुबह नौ बजे से ही ब्लाक के मुख्य द्वार पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान डटे हुए थे। वहीं दोपहर 11 बजे पहुंचे एडीएम प्रशासन दिनेश चंद ने मौका मुआयना करते हुए बीडीओ वीके राठी को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सरधना ईशा दुहन, एसपी देहात के साथ सीओ सरधना बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ एडीओ पंचायत मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी जीपी तिवारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों के नामों की सूची चस्पा कर दी गई है। जिनकी वापसी के साथ चुनाव निशान शनिवार को किया जाएगा। वहीं रविवार को चुनाव कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive