अगर आप भी दिल्‍ली एयरपोर्ट पर जा रही और इस दौरान आप साड़ी और मंगलसूत्र पहने हैं तो जरा सावधान! साड़ी और मंगलसूत्र से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आईजीआईए की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में बाधा बन रही है। है। इन चीजों की वजह से अमेरिका का फुल बॉडी स्कैनर का परीक्षण भी अधर में पड़ गया है। आइए जानें कैसे...

बॉडी स्कैनर से परीक्षण
जी हां इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली स्िथत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े परीक्षण चल रहे हैं। जिसके चलते यहां पर अमेरिका के फुल बॉडी स्कैनर से परीक्षण कार्य हो रहा है। यहां पर यह मशीन दिसंबर में लगाई थी। इससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही हैं, लेकिन थोड़ी परेशानी हो रही है।

साइकिल चलाती कितनी सुपर कूल लगती हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस!
बिल्कुल नहीं तैयार

पुरुष यात्रियों की जांच तो आसानी से हो जाती है, लेकिन जब साड़ी और मंगलसूत्र पहने महिला यात्रियों जांच होती है तो बड़ी परेशानी होती हैं। उनसे जब ये दो चीजें निकालने को कही जाती हैं तो वे ऐसा करने से इंकार कर देती हैं। वे मंगलसूत्र को निकालने को बिल्कुल नहीं तैयार होती हैं। जो कई परतों में लिपटी साड़ी की वजह से सही से स्कैन नही हो पाता है। वहीं मंगलसूत्र में लगी धातु से भी सफल जांच नही हो पाती है।
साइकिलिंग के ये 10 फायदे जानकर तो आप भी मोटरबाइक छोड़ थाम लेंगे साइकिल का हैंडल

काफी हद तक सफल
वहीं इस संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों का कहना है कि यह स्कैनर काफी हद तक सफल है, लेकिन ऐसी कुछ वजहों से यह अधर में लटक रहा है। यह फुल बॉडी स्कैनर गले के नीचे वाले हिस्से को स्कैन करता है। इस दौरान साड़ी और मंगलसूत्र बीच में काफी परेशानी खड़ी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह पूरी तरह से यहां पर अनिवार्य हो जाता है तो इसके लिए महिला यात्रियों को समझना होगा।

काश, के बनारस की इन गलियों में हम भी चला पाते साइकिल!

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra