फ्रांस के प्रेसिडेंट निकोलस सारकोजी के छोटे बेटे और उसके फ्रेंडस ने अपना कंट्रोल लूज करते हुए एक लेडी पोलिस ऑफिसर पर वेजिटेबिल्स उठाकर फेंक दीं.


इस बारे में सारकोजी का कहना है कि बच्चों को अकेला छोडऩे पर इस तरह रिस्क बना रहता है.  फ्रांसीसी मीडिया के अकॉर्डिंग 8 मार्च को 15 इयर के लुईस सारकोजी और उसके फ्रेंडस ने प्रेसिडेंट हाउस परमाइसिस में ड्यूटी पर तैनात एक ऑफिसर पर टमाटर और कागजों का गोला फेंका। कैनल प्लस टीवी पर इनफार्मल इंटरव्यू में सारकोजी ने इस इंसीडेंट के बारे में कहा कि उनके बेटे ने गलत किया पर उसने हर्ट कर सकने लायक बॉल नहीं कागज के गोले और वेजिटेबल्स फेंकी थीं। सारकोजी ने कहा कि बढ़ते हुए बच्चों को हैंडल करना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है और टीनएजर बच्चे को उसके फ्रेंडस के साथ अकेला छोड़ना और भी रिस्की हो जाता है। प्रेसिडेंट सारकोजी ने तीन बार मैरिज की हैं और उनके तीन बेटे और एक बेटी है।

Posted By: Inextlive